UP Board Result के बाद इन स्कॉलरशिप और फ्री कोचिंग का उठाएं फायदा
25 अप्रैल 2025 को यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स के सामने भविष्य की नई शुरुआत का मौका है। कई ऐसे सरकारी लाभ हैं जो रिजल्ट के बाद मिल सकते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Post Matric Scholarship)
देशभर में एससी वर्ग के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना एक महत्वपूर्ण मदद साबित हो रही है। इस योजना का लाभ उन विद्यार्थियों को दिया जाता है, जो कक्षा 11वीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और जिनके परिवार की सालाना आय ₹2.5 लाख से कम है।
एलिजिबल कैंडिडेट को 13,500 रुपये तक भत्ता
पात्र छात्रों को न केवल ट्यूशन फीस सहित पूरा शैक्षणिक खर्च मिलेगा, बल्कि ₹2,500 से ₹13,500 तक का भत्ता भी दिया जाएगा। खास बात यह है कि दिव्यांग छात्रों को 10% अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। आवेदन के लिए छात्रों को [official website] पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म भरना होगा। यह स्कॉलरशिप केवल भारतीय नागरिकों और एससी कैटेगरी के लिए ही मान्य है।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना - फ्री कोचिंग (Free Coaching)
जो भी छात्र IAS, PCS, NEET, JEE, NDA जैसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए यूपी सरकार ने 'अभ्युदय योजना' शुरू की है, जिसके अंतर्गत योग्य विद्यार्थियों को पूरी तरह निशुल्क कोचिंग दी जाती है। इस योजना में प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाता है।
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY)
अगर आप साइंस स्ट्रीम से 12वीं के बाद बीएससी या बीएस-एमएस जैसे कोर्स करना चाहते हैं, तो KVPY आपके लिए शानदार स्कॉलरशिप स्कीम है। इस योजना के तहत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) द्वारा एक परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसे पास करने पर छात्रों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है। इस स्कीम का मकसद वैज्ञानिक क्षेत्र में युवाओं को करियर के बेहतरीन अवसर देना है। आवेदनकर्ता को कम से कम 75% अंकों के साथ परीक्षा पास करनी होती है। हर साल लगभग 1,000 मेधावी छात्र इस स्कॉलरशिप से लाभान्वित होते हैं।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (PMSS)
इस स्कीम का लाभ उन छात्रों को मिलता है जिनके माता-पिता सेना, नौसेना या वायुसेना में कार्यरत रहे हैं। इस योजना के तहत 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75% अंक आवश्यक हैं। छात्र यदि प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं तो उन्हें चार से पांच वर्षों तक हर महीने ₹2,000 से ₹3,000 तक की राशि दी जाती है। लड़कियों को प्रति माह ₹3,000 और लड़कों को ₹2,500 मिलते हैं। योजना में भाग लेने वाले छात्रों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
AICTE प्रगति स्कॉलरशिप
तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से AICTE द्वारा 'प्रगति स्कॉलरशिप' शुरू की गई है, जो खासतौर पर लड़कियों के लिए है। इसमें डिप्लोमा या डिग्री प्रोग्राम में दाखिला लेने वाली छात्राओं को सालाना ₹50,000 तक की आर्थिक मदद मिलती है। यह राशि चार साल तक दी जाती है।
प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (PMRF)
यदि आपका सपना विज्ञान और तकनीकी अनुसंधान में पीएचडी करना है, तो यह फेलोशिप आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित इस योजना के तहत देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे IISc, IITs, NITs, IISERs और कुछ सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में रिसर्च के लिए दाखिला मिलता है। इस स्कीम के तहत उम्मीदवार को ₹80,000 प्रति माह और हर साल ₹2 लाख तक का रिसर्च ग्रांट प्रदान किया जाता है, जो अधिकतम 5 वर्षों तक जारी रहता है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

