सार

यूपीपीएससी पीसीएस परिणाम 2023 में 167 पुरुष और 84 महिला उम्मीदवार चयनित हुए हैं। देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता टॉपर, प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडे सेकंड टॉपर बने हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा मंगलवार को घोषित प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षा (पीसीएस) के फाइनल रिजल्ट में साथ, कुल 251 उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए अर्हता प्राप्त की है। देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने परीक्षा में टॉप किया, जबकि प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडे और हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

पीसीएस 2023 में सफल टॉप -20 उम्मीदवारों की लिस्ट

1. सिद्धार्थ गुप्ता - देवबंद

2. प्रेम शंकर पांडेय - प्रयागराज

3. सत्विक श्रीवास्तव - हरदोई

4. शिव प्रताप - कुसमरा

5. मनोज कुमार भारती - बहराइच

6. पवन पटेल - चित्रकूट

7. शुभी गुप्ता - मेरठ

8. निधि शुक्ला - अयोध्या

9. हेमंत - बिहार

10. माधव उपधाय - कासगंज

5,65,459 उम्मीदवारों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

यूपीपीएससी पीसीएस 2023 परीक्षा के लिए कुल 5,65,459 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3,45,022 प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए। उनमें से 4,047 उम्मीदवार मेन्स राउंड के लिए क्वालिफाई हुए।

मुख्य परीक्षा में 451 उम्मीदवार हुए थे उत्तीर्ण

यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा में 451 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए, जिसके परिणाम 22 दिसंबर, 2023 को घोषित किए गए थे। इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट राउंड 8 से 12 जनवरी के बीच आयोजित किया गया था।

फाइनल रिजल्ट में 167 पुरुष और 84 महिला का सेलेक्शन

इंटरव्यू के बाद चयनित कुल 251 उम्मीदवारों में से 167 पुरुष और 84 महिला उम्मीदवार हैं। टॉप 20 उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट में 13 पुरुष और 7 महिला उम्मीदवार हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें

जेईई मेन 2024 सेशन 1 एग्जाम कल से, एडमिट कार्ड Link, इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट और एग्जाम डे गाइडलाइन चेक करें

दिल्ली होम गार्ड रिक्रूटमेंट, 10285 पदों के लिए आवेदन आज से, 10वीं, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, उम्र सीमा, डिटेल