सार

संघ लोक सेवा आयोग भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 का आयोजन 19 फरवरी 2023 को किया जाएगा। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 253 खाली पदों को भरा जाएगा। 

करियर डेस्क। संघ लोक सेवा आयोग यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (प्रीलिम्स) एग्जाम 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। वे उम्मीदवार जो यूपीएससी भू-वैज्ञानिक प्रारंभिक परीक्षा शामिल होने के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in या upsconline.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 का आयोजन 19 फरवरी 2023 को किया जाएगा। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 253 खाली पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, ये नीचे आसान स्टेप्स में बताया गया है।

जिन पदों पर भर्तियां निकली हैं, उनमें इस यूपीएससी रिक्रूटमेंट ड्राइव का उद्देश्य भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, खान मंत्रालय में भूवैज्ञानिक, भू-भौतिकी विशेषज्ञ, रसायन विशेषज्ञ और वैज्ञानिक वर्ग-ब पद के लिए कुल 253 खाली पद हैं। इस वैकेंसी के जरिए केंद्रीय भूजल बोर्ड, मंत्रालय में वैज्ञानिक बी के 29 पदों को भरना है। इसके अलावा जल शक्ति, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग में खाली पदों को भरा जाना है।

यूपीएससी जियो-साइंटिस्ट प्रीलिम्स 2023 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साइट upsc.gov.in को ओपन करें।

इसके बाद होमपेज पर दिए गए "ई - एडमिट कार्ड: संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा 2023" लिंक पर क्लिक करें।

यहां अपने लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

एडमिट कार्ड को क्रॉस चेक करें और पेज डाउनलोड करें। साथ ही, इसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल