सार
UPSC CSE 2023 DAF II released: जो उम्मीदवार सीएसई मेन्स 2023 में उत्तीर्ण हुए हैं, वे वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन कर DAF II भर सकते हैं।
UPSC CSE 2023 DAF II released: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2023 के डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म (डीएएफ II) जमा करने के लिए विंडो खोल दी है। सीएसई मेन्स 2023 में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन कर इसे भर सकते हैं। यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा 15 से 24 सितंबर तक हुई थी। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) राउंड में उपस्थित होना होगा।
DAF-II भरना जरूरी
आयोग ने मुख्य परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए कहा था कि पर्सनालिटी टेस्ट (साक्षात्कार) के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों को अपना डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म-II (DAF-II) अनिवार्य रूप से भरना और जमा करना आवश्यक है। इसमें कहा गया है कि उम्मीदवारों को उन सेवाओं के लिए प्राथमिकताओं का क्रम बताना होगा जो सीएसई 2023 में भाग ले रहे हैं और जिसके लिए उम्मीदवार फाइनल सेलेक्शन के मामले में आवंटित होने में रुचि रखते हैं।
DAF‐II भरा तो रद्द हो जायेगी CSE‐2023 के लिए उम्मीदवारी
यूपीएससी ने कहा है कि निर्धारित तिथि के बाद DAF‐II या सपोर्ट में डॉक्यूमेंट जमा करने में किसी भी देरी की अनुमति नहीं दी जाएगी और CSE‐2023 के लिए उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। उम्मीदवार अपने उच्च शिक्षा, विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां, सेवा अनुभव आदि के अतिरिक्त डॉक्यूमेंट/सर्टिफिकेट भी अपलोड कर सकते हैं।
DAF‐II फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर शाम 6 बजे तक
यूपीएससी डीएएफ भर कर जमा करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर शाम 6 बजे तक है। यूपीएससी ओर से कहा गया है कि कैंडिडेट की ओर से दी गई जानकारी में बदलाव/करेक्शन करने के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं करेगा। हालांकि उम्मीदवारों को सीएसई मेन्स रिजल्ट नोटिफिकेशन के सात दिनों के भीतर अपने पते/संपर्क डिटेल में बदलाव को सूचित करने की अनुमति दी गई है।
ये भी पढ़ें
CBSE Date Sheet 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट कब आयेगा? जानें लेटेस्ट ऑफिशियल अपडेट
बेहद खूबसूरत हैं IAS प्रियंका गोयल, देखें 10 फोटो, टफ रही UPSC जर्नी