UPSC Interview Tricky Questions 2025: यूपीएससी सीएसई मेन्स एग्जाम 2025 में सफल कैंडिडेट इंटरव्यू राउंड में शामिल होंगे। इंटरव्यू में नॉलेज ही नहीं, स्मार्टनेस भी परखी जाती है। बेहतर तैयारी के लिए यहां पढ़ें टॉप 10 अजब-गजब सवाल और उनके आसान जवाब।
UPSC Interview Questions and Answers 2025: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। UPSC CSE मेन्स एग्जाम 2025 का आयोजन 31 अगस्त तक होने वाला है। इस परीक्षा में सफल कैंडिडेट इंटरव्यू राउंड जिसे पर्सनालिटी टेस्ट भी कहते हैं, में शामिल होंगे। बता दें कि लाखों कैंडिडेट्स हर साल सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी करते हैं, लेकिन फाइनल सेलेक्शन तक पहुंचने के लिए सिर्फ लिखित परीक्षा ही नहीं बल्कि पर्सनालिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू भी बेहद अहम होता है। यूपीएससी इंटरव्यू को लेकर अक्सर कहा जाता है कि यहां सिर्फ आपके नॉलेज को नहीं, बल्कि आपकी प्रेजेंस ऑफ माइंड, लॉजिकल थिंकिंग और पॉजिटिव एटीट्यूड को परखा जाता है। इंटरव्यू बोर्ड कई बार ऐसे अजब-गजब और ट्रिकी सवाल पूछता है, जिनका जवाब देने के लिए बुकिश नॉलेज की नहीं बल्कि स्मार्टनेस और कॉमन सेंस की जरूरत होती है। ये सवाल कैंडिडेट की सिचुएशन हैंडलिंग स्किल को परखने का एक तरीका होते हैं। दिलचस्प बात यह है कि इन सवालों के जवाब आसान होते हैं, बस जरूरत होती है सही नजरिए और थोड़ी समझदारी की। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं यूपीएससी इंटरव्यू के टॉप 10 अजब-गजब सवाल और उनके आसान जवाब। इन्हें पढ़कर आप समझ पाएंगे कि यूपीएससी इंटरव्यू में सिर्फ नॉलेज नहीं बल्कि स्मार्टनेस भी उतनी ही जरूरी है।
सवाल: समुद्र में पानी खारा क्यों होता है?
जवाब: क्योंकि उसमें नमक (सोडियम और क्लोराइड आयन) की मात्रा अधिक होती है।
सवाल: एक ऐसा जानवर बताइए जो कभी पसीना नहीं बहाता।
जवाब: ऊंट (Camel)।
सवाल: अगर आपके सामने तीन बिल्लियां हैं और आपने एक को मार दिया, तो कितनी बचेंगी?
जवाब: कोई नहीं बचेगी, बाकी दोनों डरकर भाग जाएंगी।
सवाल: अगर मैं आपकी जगह होता तो क्या करता?
जवाब: सर, अगर आप मेरी जगह होते तो इस कुर्सी पर बैठकर मेरा इंटरव्यू दे रहे होते।
सवाल: एक कमरे में सिर्फ एक माचिस है और आपके सामने तीन चीजें रखी हैं, एक दिया, एक लालटेन और एक गैस स्टोव। आप सबसे पहले किसे जलाएंगे?
जवाब: सबसे पहले माचिस जलाऊंगा।
सवाल: आपके पास सिर्फ एक बाल्टी है, उसमें आधा पानी और आधी हवा कैसे भरेंगे?
जवाब: सर, बाल्टी आधी पानी से भर दूंगा तो बाकी आधी अपने आप हवा से भर जाएगी।
सवाल: भारत का कौन सा राज्य सिर्फ महिलाओं के नाम पर जाना जाता है?
जवाब: सर, मेघालय (यहां की जनजातीय प्रणाली मातृसत्तात्मक है)।
ये भी पढ़ें- UPSC इंटरव्यू टॉप 10 अजब-गजब सवाल: एक गांव में सिर्फ एक नाई है, उसकी दाढ़ी कौन बनाता है?
सवाल: वह कौन सी चीज है जिसे तोड़ने के बाद ही इस्तेमाल किया जाता है?
जवाब: अंडा।
सवाल: यदि आपके सामने एक गिलास आधा पानी से भरा रखा है तो आप क्या कहेंगे, यह आधा भरा है या आधा खाली?
जवाब: सर, यह गिलास आधा भरा भी है और आधा खाली भी। (यह आपके नजरिए पर निर्भर करता है)।
सवाल: यदि कोई आपसे कहे कि आप अपना परिचय दीजिए लेकिन नाम का इस्तेमाल न करें तो कैसे करेंगे?
जवाब: सर, मैं अपनी शिक्षा, परिवार और उपलब्धियों के आधार पर खुद के बारे में बताऊंगा, बिना नाम लिए।
ये भी पढ़ें- सपना बड़ा या हकीकत? पढ़ें UPSC Interview के टॉप 10 सबसे ट्रिकी सवाल
