सार
UPSC Prelims Result 2024 Date: यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 2024 रिजल्ट की घोषणा जल्द ही किये जाने की संभावना है। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल कैंडिडेट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
UPSC Prelims Result 2024 Date: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से जून में आयोजित यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 2024 रिजल्ट की घोषणा जल्द ही की जायेगी। एग्जाम के क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद परीक्षा में शामिल कैंडिडेट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पिछले साल के रुझान की बात करें तो साल 2022 में परीक्षा 26 मई को आयोजित की गई थी और रिजल्ट की घोषणा 12 जून को की गई थी।
UPSC Prelims 2024: कब हुई थी परीक्षा
यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2024 परीक्षा का आयोजन 16 जून को हुआ और अब कैंडिडेट बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2024 जेनरल स्टडीज पेपर 1 और पेपर 2 के लिए दो शिफ्ट में कुल 400 मार्क्स के लिए आयोजित किया गया था। परीक्षा के सभी क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप थे जिनमें चार विकल्प दिये गये थे।
UPSC Prelims 2024 रिजल्ट के बाद आगे क्या
यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 में सेलेक्ट किये गये कैंडिडेट यूपीएससी सीएसई मेन्स राउंड में शामिल होने के पात्र होंगे। मेन्स राउंड में परीक्षा के दो भाग हैं। पहला लिखित परीक्षा और इसमें शॉर्ट लिस्ट किये गये कैंडिडेट के लिए पर्सनालिटी टेस्ट राउंड का आयोजन होता है। नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीएससी सीएसई मेन्स 2024 टेंटेटिव डेट 20 सितंबर है।
यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल दर्ज करना होगा।
- अब सबमिट पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- अब अपना रिजल्ट चेक और पेज डाउनलोड करें।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें
रेलवे टीटीई था यह क्रिकेटर, 6 हजार थी सैलरी, आज 1040 Cr का मालिक