Viksit Bharat Buildathon 2025 में देशभर के छात्र अपनी क्रिएटिविटी और इनोवेशन की ताकत दिखा रहे हैं। 13 अक्टूबर को, कंपीटिशिन में दिए गए थीम पर छात्रों ने असली दुनिया की समस्याओं के समाधान पेश किए। जानिए प्रतियोगिता का नेक्स्ट स्टेप क्या?

Student Innovation Competition India 2025: विकसित भारत बिल्डथॉन का आयोजन 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दो घंटे तक चला। यह कार्यक्रम पूरे देश में लाइव-स्ट्रीम किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों की टीमों ने हिस्सा लिया। हर टीम में तीन से पांच छात्र थे और उन्हें चार अलग-अलग थीम में से किसी एक को चुनकर एक असली दुनिया की समस्या का समाधान प्रस्तुत करना था। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और छात्रों को बताया कि रोजमर्रा की जिंदगी में सामने आने वाली समस्याओं को कैसे 'इन्वेटर' की नजर से देखा जा सकता है। उन्होंने छात्रों को उदाहरण देकर समझाया कि खुशी, चिंता या ध्यान देने वाली छोटी-छोटी चीजें भी नए आइडियाज के स्रोत बन सकती हैं। उदाहरण के तौर पर कुछ प्रॉब्ल्मस शेयर किए गए। किसानों की चुनौतियों का समाधान तकनीक के जरिए (आत्मनिर्भर भारत थीम), स्कूल विजिट के दौरान कांच बनाने वाले श्रमिकों की मुश्किलें (स्वदेशी थीम), कारीगरों की कम्युनिकेशन जरूरतें (वोकल फोर लोकल थीम)।

ये भी पढ़ें- AISSEE 2026: सैनिक स्कूलों में क्लास 6 और 9 में एडमिशन का मौका, ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर तक

विकसित भारत बिल्डथॉन का अगला चरण 14 से 31 अक्टूबर के बीच

कार्यक्रम के अगले चरण में, प्रत्येक टीम को 14 से 31 अक्टूबर के बीच 2 से 5 मिनट का वीडियो सबमिट करना होगा। इसमें उन्हें अपनी चुनी हुई समस्या, समाधान या प्रोटोटाइप, कार्य करने का तरीका और उसके संभावित प्रभाव को दिखाना होगा। इस बिल्डाथॉन का मकसद सिर्फ पुरस्कार देना नहीं है, बल्कि छात्रों को हाथों-हाथ सीखने और मिलकर इनोवेट करने का अनुभव देना है।

विकसित भारत बिल्डथॉन के विजेताओं का चयन कैसे होगा?

विजेता टीमों का चयन विशेषज्ञों की पैनल द्वारा किया जाएगा। अगले साल जनवरी 2026 में विजेता छात्रों और स्कूलों को पुरस्कार, मेंटरशिप और अपने इनोवेशन को आगे बढ़ाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। देशभर के छात्र, शिक्षक और स्कूल इस बिल्डथॉन के माध्यम से अपनी क्रिएटिविटी, इनोवेशन और प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल्स को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश करेंगे।

ये भी पढ़ें- दिवाली और छठ पूजा पर स्कूलों की छुट्टियां घोषित, कहीं 12 तो कहीं 6 दिन का ब्रेक, देखें लिस्ट