सार
XAT रिजल्ट 2024: XAT रिजल्ट एग्जाम के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। उम्मीदवार XAT एग्जाम स्कोरकार्ड xatonline.in पर चेक कर सकते हैं।
XAT 2024 Result scorecards out: एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने जनवरी में आयोजित जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (एक्सएटी) 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड xatonline.in पर देख सकते हैं। XAT 2024 परीक्षा 7 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा की आंसर की और क्वेश्चन पेपर पहले ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे। ऑनलाइन स्कोर चेक के लिए उम्मीदवारों को अपनी XAT आईडी और जन्मतिथि का उपयोग करके लॉगिन करना होगा।
XAT रिजल्ट 2024: कैसे चेक करें
- xatonline.in पर जाएं।
- स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक खोलें।
- अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।
- अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें
RSMSSB एनिमल अटेंडेंट भर्ती 5934 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू, Direct Link से करें आवेदन
गांव में कपड़ा बेचने वाले का बेटा बना IAS, बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC