सार
ISC वर्ष 2022 परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्रों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा मार्च 2022 में आयोजित की जाएगी। छात्रों को सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 2 दोनों परीक्षाओं में समान विषयों के लिए उपस्थित होना चाहिए।
करियर डेस्क. काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की 12वीं टर्म 1 (ISC Term 1 Exam) की परीक्षा 22 नवंबर 2021 से शुरू हो रही है। बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं कोविड-19 महामारी के बीच केवल ऑफलाइन माध्यम में कराए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर गाइडलाइन देख सकते हैं।
ISC वर्ष 2022 परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्रों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा मार्च 2022 में आयोजित की जाएगी। छात्रों को सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 2 दोनों परीक्षाओं में समान विषयों के लिए उपस्थित होना चाहिए। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण इश बार बोर्ड ने दो टर्म में एग्जाम कराने का फैसला किया है। टर्म-1 और टर्म-2 के नंबरों को मिलाकर फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
जानें क्या है गाइडलाइन
- छात्रों को परीक्षा के रिपोर्टिंग समय से कम से कम 10 से 15 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा।
- छात्रों को एडमिट कार्ड और प्रश्न पत्रों पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
- छात्रों को आवंटित विशिष्ट स्थान पर प्रश्न पत्र सह उत्तर पत्रक के टॉप-शीट पर अपना विशिष्ट आईडी और इंडेक्स नंबर लिखना होगा।
- जो लोग परीक्षा स्थल पर देरी से पहुंच रहे हैं, वे पर्यवेक्षण परीक्षक को संतोषजनक स्पष्टीकरण देंगे तभी एग्जाम दे पाएंगे।
- छात्रों को मास्क पहनना होगा।
- सभी छात्रों को परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना होगा और सभी COVID 19 संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।
एडमिट कार्ड जरूरी
आईएससी टर्म 1 परीक्षा में उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड एक आवश्यक डॉक्यूमेंट है। इसलिए, छात्रों को एडमि कार्ड एग्जाम सेंटर में लेकर जाना जरूरी है। इसके साथ-साथ ही एडमिट कार्ड में लिखे नियमों का भी पालन करना होगा। बता दें कि परीक्षा के दिन दिशा निर्देशों पर आधिकारिक नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को सेमेस्टर एक के परिणाम के लिए एक डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें-
IBPS Admit Card 2021: PO भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 4135 पोस्ट पर की जाएगी भर्ती