सार
ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट-2023 के आवेदन की आज आखिरी तारीख है। जो उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन से चूक गए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म कंप्लीट कर सकते हैं। यहां चेक करें डिटेल्स
करियर डेस्क : गेट- 2023 में अब तक रजिस्ट्रेशन न करा पाने वाले उम्मीदवार के पास आज आखिरी मौका है। अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं तो आज ही कर लें। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2022 थी लेकिन इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (IIT Kanpur) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) के आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 4 अक्टूबर, 2022 कर दी थी। आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर दें।
GATE 2023 Registration Process, इस तरह करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले गेट 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं.
- अब न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन पर क्लिक करें.
- नामांकन आईडी और रजिस्ट्रेशन करने मांगी गई जानकारी भरें.
- अब लॉग-इन कर नाम, एड्रेस और अन्य डिटेल्स भरें.
- इसके बाद अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ और हस्ताक्षर समेत अन्य दस्तावेज अपलोड करें.
- अब अपना फीस जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र और शुल्क रसीद का प्रिंट आउट ले लें.
GATE 2023 Exam
आईआईटी कानपुर की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, गेट एग्जाम अगले साल 4, 5, 11 और 12 फरवरी, 2023 को होगी। 3 जनवरी, 2023 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षाका रिजल्ट 16 मार्च, 2023 को जारी किए जाएंगे।
कब से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
गेट 2023 की परीक्षा का रजिस्ट्रेशन 30 अगस्त, 2022 से शुरू हुआ था। 30 सितंबर, 2022 आवेदन की आखिरी तारीख थी। लेकिन उस दिन आईआईटी कानपुर ने आवेदन की डेडलाइन बढ़ा दी और फॉर्म भरने की तारीख 4 अक्टूबर, 2022 तक बढ़ा दी। इसकी जानकारी सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए दी गई थी।
इसे भी पढ़ें
SSC CGL 2022: हर सीट पर तगड़ा कॉम्पटिशन, जानें कैसे क्रैक कर सकते हैं Exam
UPTET 2022: खत्म होने वाला है इंतजार ! जानें कब आ रहा है यूपी टीईटी का नोटिफिकेशन