सार
मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पीएटी-2022 की डेट्स घोषित कर दी हैं। उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख के बाद इसमें सुधार के लिए उन्हें वक्त दिया जाएगा।
करियर डेस्क : मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) की परीक्षा का लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। रजिस्ट्रेशन शुरू होने और परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। एमपी-पीईबी प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (MPPEB PAT 2022) के नोटिफिकेशन के मुताबिक इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त, 2022 से आवेदन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर, 2022 है।
कैसे और कहां करें आवेदन
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखने वाले उम्मीदवार MPPEB की ऑफिशियलवेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए भी समय दिया जाएगा। 14 सितंबर, 2022 को आखिरी तारीख के बाद उम्मीदवार 19 सितंबर, 2022 तक रजिस्ट्रेशन में सुधार कर सकते हैं। किसी अन्य तरह की जानकारी के लिए आवेदक आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
आवेदन शुल्क
एमपी-पीईबी PAT 2022 की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को ₹500 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। वहीं, आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 250 रुपए रखा गया है। बिना फीस आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
कब होगी परीक्षा
आवेदन प्रॉसेस समाप्त होने के कुछ दिन बाद ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 15-16 अक्टूबर को किया जाएगा। दो शिफ्ट में पेपर आयोजित होंगे। फाइनल रुप से सेलेक्ट उम्मीदवारों को बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी हॉर्टीकल्चर, बीएससी फॉरेस्ट्र और बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के फर्स्ट ईयर में एडमिशन दिया जाएगा। रिजल्ट के आधार पर संस्थान काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
MPPEB PAT 2022 की महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 31 अगस्त, 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 14 सितंबर, 2022
आवेदन में करेक्शन करने की तारीख- 19 सितंबर, 2022
परीक्षा की तारीख- 15-16 अक्टूबर, 2022
इसे भी पढ़ें
27 सितंबर से UPPCS मेंस एग्जाम : दो शिफ्ट में होगी परीक्षा, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड
डिस्टेंस एजुकेशन की टॉप-5 यूनिवर्सिटी : जानें कैसे मिलता है एडमिशन, कौन-कौन से हैं कोर्स