सार

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नियमित और संविदा के आधार पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की भर्ती निकाली गई है। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये की फीस निर्धारित की गई है। अप्लाई करने के लिए सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

करियर डेस्क. बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे लोगों के पास एक सुनहरा मौका है।  भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में फार्मासिस्ट पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो बैंक की ऑफिशियल साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख तीन मई है। आवेदन करने वाले छात्र sbi.co.in/web/careers पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। देशभर में कुल 67 पोस्ट निकाली गई हैं। इसके साथ ही कई अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। 

छह अलग-अलग पदों के लिए भर्ती
स्टेट बैंक की तरफ से जारी छह अलग-अलग भर्ती विज्ञापनों के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 अप्रैल, 2021 से शुरू हो गई है। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 


जरूरी तारीखें

  • अप्लाई करने की लास्ट डेट- 03, मई 2021
  • फार्मासिस्ट परीक्षा डेट - 23, मई 2021

ऐसे करें अप्लाई

  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं 
  • इसके बाद, कैरियर सेक्शन में जाएं और फिर लेटेस्ट एनाउंसमेंट्स सेक्शन में जाएं 
  • अब दिए गए संबंधित भर्ती विज्ञापन के साथ अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पेज पर जाएं
  • नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कतनी फीस

  • जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये 
  • एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी के कैंडिडेट्स के लिए कोई शुल्क नहीं लेगगा। 


किन-किन पदों के लिए भर्ती

  • फार्मासिस्ट – 67 पद
  • डिप्टी सीटीओ – 1 पद
  • मैनेजर (हिस्ट्री) – 2 पद
  • चीफ इथिक्स ऑफिसर – 1 पद
  • एडवाइजर (फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट) – 4 पद
  • डिप्टी मैनेजर (स्ट्रेटेजिक ट्रेनिंग) – 1 पद
  • डाटा एनालिस्ट – 8 पद