सार
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो प्रखंड सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बनने का बेहतरीन चांस है। मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे। आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर दें।
करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तलाश कर रहे युवा अगर ग्रेजुएट पास हैं तो उनके पास ऑफिसर बनने का मौका है। ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के कई पदों पर भर्ती (OSSC BSSO Recruitment 2022) निकाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। 5 अगस्त से इन पदों पर आवेदन की शुरुआत होगी। आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होगा।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के कुल 94 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर, 2022 है।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर की नॉलेज जैसे इंटरनेट, ई-मेल, वर्ड प्रोसेसिंग, डेटा एनालिसिस और प्रजेंटेशन से संबंधित जानकारी होनी चाहिए।
सेलेक्शन प्रॉसेस
इस वैकेंसी को भरने के लिए उम्मीदवार को तीन चरण की परीक्षा से गुजरना होगा। इसके बाद उनका फाइनल सेलेक्शन किया जाएगा। पहले फेज में प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा लिखित रुप से होगी। इस परीक्षा के बाद सफल उम्मीदवारों को कंप्यूटर टेस्ट की परीक्षा में शामिल होना होगा। इसमें क्वॉलिफाई करने के बाद उम्मीदवारों के डॉक्यमेंट्स का वैरिफिकेशन होगा और फिर उनकी नियुक्ति की जाएगी।
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 5 अगस्त, 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 4 सितंबर, 2022
इसे भी पढ़ें
RRB NTPC Recruitment 2022 : जानिए किस शहर में होगा आपका टाइपिंग टेस्ट, आरआरबी ने जारी की एग्जाम सिटी स्लिप
झारखंड में निकली बंपर भर्तियां, 3120 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें वैकेंसी से जुड़ी सारी डिटेल्स