सार

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 20,510 केस मिले हैं। कोरोना के कारण यहां अब तक 9,376 लोगों की मौत हो चुकी है। यूपी में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 8 मई से शुरू होनी थीं। 

करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थागित कर दिया गया है। इसके साथ ही 15 मई तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। स्कूलों के अलावा विश्वविद्यालय की परीक्षाएं और कक्षाएं 15 मई तक के लिए टाल दी गई हैं। यूपी में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 8 मई से शुरू होनी थीं। 

10वीं की परीक्षा 25 मई को समाप्त होनी थी वहीं, 12वीं की परीक्षा 28 मई को समाप्त होने वाली थी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण अब इन परीक्षाओं को टाल दिया गया है। बोर्ड हालात की समीक्षा करने के बाद नया टाइम टेबल जारी करेगा। फिलहाल अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि अब बोर्ड परीक्षाएं कब से शुरू होंगी।

किसने दी जानकारी
गुरुवार को राज्य के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट (10वीं और 12वीं) की परीक्षाओं को 20 मई तक के लिए स्थगित किया जा रहा है। इसके साथ ही विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं और ऑनलाइन कक्षाओं को 15 मई तक लिए स्थगित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक कर आगे का निर्णय लिया जाएगा कि परीक्षा का नया शेड्यूल कब घोषित करना है। 

इन राज्यों में कैंसिल हो चुके हैं बोर्ड एग्जाम
यूपी बोर्ड से पहले सीबीएसई बोर्ड, छत्‍तीसगढ़ बोर्ड, पंजाब बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड, एमपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित किया जा चुका हैं। सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा कैंसल कर इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट निकालने का निर्णय लिया है। वहीं, 12वीं की परीक्षा कब से होंगी इसके लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।