सार
यूपी के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स 2022-23 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 से 30 जून, 2022 को हुई थी। मेरिट में आने वाले कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। कई राउंड में काउंसलिंग की प्रक्रिया चलेगी।
करियर डेस्क : उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद पॉलिटेक्निक के पहले राउंड की काउंसलिंग (UP JEECUP counselling 2022) आज से शुरू हो गई है। इस प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पहले राउंड की चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रॉसेस 9 सितंबर, 2022 तक चलेगी। इसके बाद 10 सितंबर को सीट अलॉट किए जाएंगे। 11 से 13 सितंबर, 2022 तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम होगा।
काउंसलिंग के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स
उम्मीदवार जो इस परीक्षा में पास हुए हैं और काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि काउंसलिंग से पहले वे सभी दस्तावेज को अच्छी तरह से चेक कर अपने पास रख लें. काउंसलिंग के आवेदन के समय इनकी जरुरत पड़ेगी। डॉक्यूमेंट्स में आवेदन फॉर्म की कॉपी, 10वीं-12वीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी, बर्थ सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, यूपी जेईई सीयूपी का एडमिट कार्ड और रिजल्ट , फोटोग्राफ्स और वैलिड आईडी प्रूफ।
इस तरह करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
- अपना रजिस्ट्रेशन कर लॉग-इन करें.
- यहां अपनी जानकारी सबमिट करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- अब स्टूडेंट्स अपनी चॉइस लॉक कर सकते हैं.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.
काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल
पहले राउंड का रजिस्ट्रेशन- 7 से 9 सितंबर, 2022
पहले राउंड की चॉइस फिलिंग और लॉकिंग- 9 सितंबर, 2022
पहले राउंड में सीट अलॉटमेंट- 10 सितंबर, 2022
डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन- 11 से 13 सितंबर, 2022
सिक्योरिटी फीस जमा करने का समय- 11 से 13 सितंबर, 2022
दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन-11 से 13 सितंबर, 2022
दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट- 14 सितंबर, 2022
दूसरे राउंड का डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन- 15 से 17 सितंबर, 2022
सेकेंड राउंड की सिक्योरिटी फीस जमा करने की तारीख-15 से 17 सितंबर, 2022
इसे भी पढ़ें
NEET NTA Result 2022: जानें कितने नंबर पर कौन-सी रैंक मिल सकती है, समझें कटऑफ-क्वॉलिफाइंग परसेंटाइल में अंतर
SBI Clerk Notification 2022: एसबीआई में क्लर्क बनने का गोल्डन चांस, 5000 से ज्यादा वैकेंसी, जल्दी करें