सार

अक्षय कुमार ने जहां कोरोना काल में दिल खोलकर लोगों की मदद की वहीं अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी वह ऐसे पहले स्टार हैं, जो काम करने के लिए कमर कस चुके हैं। आपको बता दें कि अक्षय 9 दिनों के अंदर 6 अलग-अलग विज्ञापन फिल्मों की शूटिंग करेंगे। सामने आए वीडियो में वे अपनी टीम से सीन को समझते और बात करते नजर आ रहे हैं। वे जल्दी ही फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग के लिए स्कॉटलैंड जाने वाले हैं। बता दें कि उनकी कई सारी फिल्में पाइप लाइन में है। उनकी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। 

मुंबई. कोरोना का खतरा कम नहीं हो रहा है। रोज हजारों लोग इस महामारी का शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं आए दिन कई लोग मौत के मुंह में भी जा रहे हैं। भारत में भी इस वायरस का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। हालांकि, सरकार ने लोगों की जरूरतों और सुविधाओं को देखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे एड फिल्म की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं। 


शुरू किया काम
अक्षय कुमार ने जहां कोरोना काल में दिल खोलकर लोगों की मदद की वहीं अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी वह ऐसे पहले स्टार हैं, जो काम करने के लिए कमर कस चुके हैं। आपको बता दें कि अक्षय 9 दिनों के अंदर 6 अलग-अलग विज्ञापन फिल्मों की शूटिंग करेंगे। सामने आए वीडियो में वे अपनी टीम से सीन को समझते और बात करते नजर आ रहे हैं। सेट पर लोग काफी कम हैं। कोरोना काल में सेट पर भीड़ न हो इस बात का ख्याल रखा जा रहा है। 


33 फीसदी लोगों के साथ काम
कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए एड शूटिंग के दौरान केवल 33% वर्कफोर्स का उपयोग किया जा रहा है। वैसे, एक विज्ञापन शूट में कई लोग शामिल होते हैं लेकिन इस मामले में केवल 30-35 तकनीशियनों और कर्मचारियों का उपयोग किया गया। इन 6 विज्ञापन फिल्मों की शूटिंग के दौरान लगभग 400 तकनीशियनों को काम मिला। 

View post on Instagram
 


जल्दी ही स्कॉटलैंड जाएंगे अक्षय
खबर है कि अक्षय जल्दी ही फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग के लिए स्कॉटलैंड जाने वाले हैं। बता दें कि उनकी कई सारी फिल्में पाइपलाइन में है। उनकी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। वहीं, सूर्यवंशी सिनेमा हॉल में दीवाली पर रिलीज होने की बात की जा रही है। इसके अलावा वे बच्चन पांडे, अतरंगी रे और पृथ्वीराज जैसी कई फिल्मों में भी नजर आएंगे।
 

View post on Instagram