सार
गुरुवार सुबह जैकलीन फर्नांडिज ठग सुकेश चंद्रशेखर के रंगदारी मामले में सुनवाई के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं। दरअसल वे यहां अपनी लंबित जमानत याचिका की सुनवाई के लिए आई है। बता दें कि इस मामले में उनका नाम काफी समय से लिया जा रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े रंगदारी मामले में अपनी लंबित जमानत याचिका की सुनवाई के लिए गुरुवार सुबह पटियाला हाउस कोर्ट, दिल्ली पहुंचीं। रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले निचली अदालत ने उन्हें इस मामले में अंतरिम जमानत दी थी। उनकी अंतरिम राहत 10 नवंबर तक दी गई थी। बता दें कि जब से फर्नांडीज का ठग चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के रंगदारी मामले में नाम सामने आया है, तब से वह पूछताछ और अदालती सुनवाई के लिए उनका दिल्ली आना जाना लगातार हो रहा है। हाल ही में उनके वकील ने कहा कि वे उनकी गरिमा के लिए लड़ना जारी रखेंगे, साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि जैकलीन इनोसेंट है।
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने किया था ये दावा
आपको बता दें कि मामले के मुख्य आरोपी चंद्रशेखर ने एक पत्र लिखकर दावा किया कि जैकलीन की इस मामले में कोई जानकारी या संलिप्तता नहीं थी। सुकेश ने लेटर में लिखा था- ह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि PMLA केस में जैकलीन को आरोपी बनाया गया है। जैसा कि मैंने पहले भी साफ कहा कि हम एक रिश्ते में थे और मैंने उसे और उसके परिवार को गिफ्ट दिए थे, उनका क्या दोष है? उसने मुझसे प्यार करने और उसके साथ खड़े रहने के अलावा कुछ नहीं मांगा। उसपर और उसके परिवार पर खर्च किया गया एक-एक पैसा लीगल सोर्स से कमाया गया है और यह जल्द ही ट्रायल कोर्ट में साबित हो जाएगा। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आरोपी के रूप में नामित जैकलीन फर्नांडीज है। सुकेश के साथ जैकलीन का रिश्ता जबरन वसूली मामले की जांच का हिस्सा है। सुकेश ने जैकलीन पर खूब पैसा खर्च किया था और उन्हें कई लग्जरी आइटम गिफ्ट किए थे।
- बता दें कि विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा करीब 30 मामलों में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर पर जेल में बंद रहने के दौरान एक कारोबारी की पत्नी से रंगदारी वसूलने का आरोप है। बता दें कि 17 अगस्त को जबरन वसूली मामले में मनी ट्रेल की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैकलीन फर्नांडीज को चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी के रूप में नामित करते हुए एक आरोप पत्र दायर किया था। बाद में इसी मामले में ईडी ने नोरा फतेही से भी पूछताछ की थी।
ये भी पढ़ें
करोड़ों में है इन 9 फिल्मों का VFX बजट, TOP लिस्ट में है ये 2 धांसू मूवी, जानें बाकियों का खर्चा
600 Cr की आदिपुरुष के कारण बिगड़ा प्रभास की Salaar का गणित, इसलिए फेल हुई मेकर्स की प्लानिंग
DISASATER साबित हुआ इन 7 स्टार किड्स जोड़ियों का बॉलीवुड डेब्यू, BOX OFFICE पर हर एक की हुई बुरी गत
इन 7 फिल्मों से शाहरुख खान की हीरोइन बनी BOX OFFICE क्वीन, कमाई इतनी बन जाए RAM SETU जैसी 10 मूवी