सार
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हाल ही में दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया है। उनके भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने अपने चाचा की हेल्थ अपडेट दी और बताया कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने अपने हाथ-पैर भी हिलाए।
एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava), जिन्हें 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते समय दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें नई दिल्ली में एम्स में भर्ती कराया गया था, अब उनकी सेहत में सुधार दिखा रहा हैं, उनके भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने बात की पुष्टि की है। कॉमेडियन के भतीजे ने ईटाइम्स से बात की और बताया कि उनके चाचा ने अपना हाथ हिलाया और अब धीरे-धीरे उनकी सेहत में सुधर रहा हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान ने कहा- मैं लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास नहीं करने की अपील करता हूं। राजू जी की हालत धीर-धीरे बेहतर हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि उनमें पॉजिटिव संकेत देखने को मिल रहे है। उनकी रिपोर्ट्स में किसी भी तरह की कोई निगेटिव बात सामने नहीं आई है। उन्होंने अपने हाथ-पैर हिलाए, जिसकी जानकारी डॉक्टरों ने दी है। वे एक फाइटर है और जल्द ही ठीक होकर हम सबके पास वापस आएंगे। मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि सभी उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करें।
अफवाह पर नहीं करें विश्वास
राजू श्रीवास्तव के भतीजे कुशल ने बताया- चाचा की सेहत को लेकर लगातात निगेटिव खबरें सामने आ रही है और उनकी फैमिली सभी से यहीं कह रही है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा- हम इन नकारात्मक खबरों को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे है। राजू जी वैसे ही अपनी लड़ाई लड़ रहे है और इस तरह की अफवाहें घरवालों को परेशान कर रही है। हमने उनके इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर की फिर भी लोग संदेश भेज रहे है और गलत जानकारी फऐला रहे है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- जिस दिन उनको दिल का दौरा पड़ा था, उस दिन भी यह बात फैलाई गई कि उन्होंने बहुत ज्यादा वर्कआउट किया था, जो कि गलत है। वे हमेशा ट्रेड मील पर दौड़ते हैं और उन्होंने कभी भी भारी वजन नहीं उठाया। वे सिर्फ अपना रूटीन वर्कआउट कर रहे थे। बता दें कि 58 साल के राजू श्रीस्वातव को 10 अगस्त को दिल दौरा पड़ने के बाद एम्स में एडमिट किया गया था। उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी।
फिल्मों के साथ किया कई कॉमेडी शो में काम
आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाकर की थी। इसके बाद वे टीवी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में नजर आए। वे टीवी के कई कॉमेडी शोज में नजर आ चुके है। राजू, सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 3 में नजर आ चुके है।
ये भी पढ़ें
पाइप के जरिए राजू को दूध दे रहे हैं डॉक्टर्स, हार्ट और पल्स तो ठीक, ब्रेन अभी भी नहीं कर रहा काम