सार

बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले सावन कुमार टाक की हालत काफी गंभीर है। उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि उनके हार्ट में प्रॉब्लम है और वह लंबे समय फफड़ों की बीमारी से भी जूझ रहे है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से फिर एक बुरी खबर सामने आ रही है। सौतन (Souten), सनम बेवफा (Sanam Bewafa) और साजन बिना सुहागन (Sajan Bina Suhagan) जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सावन कुमार टाक (Sawaan Kumar Tak) की हालत गंभीर है। उनको कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे है। कहा जा रहा है कि वह लंबे समय से फेफड़ों से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे है और उनका दिल भी ठीक तरीके काम नहीं कर रहा है। सावन कुमार के भतीजे नवीन कुमार टाक (Navin Kumar Tak) ने बताया कि उन्हें आईसीयू में रखा गया है। उन्होंने सभी से उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। 


सावन कुमार के लिए मांगे दुआ
सावन कुमार के भतीजे नवीन कुमार टाक ने ईटाइम्स को बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया था। उन्हें लंबे समय से फेफड़ों से संबंधित बीमारियों रही है लेकिन इस बार उनकी हालत काफी गंभीर हैं और उनका दिल भी अच्छी स्थिति में नहीं है। हम फैंस और फॉलोअर्स से अपील कर रहे है कि वह प्रार्थना करें ताकि उनके चाचा इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकल सकें। आपको बात दें कि सावन कुमार ने संजीव कुमार और जूनियर मेहमूद जैस् स्टार्स को ब्रेक दिया था। उन्होंने कम बजट वाली फिल्म नौनिहाल प्रोड्यूस की थी। यही वो फिल्म है, जिससे संजीव कुमार ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म मीना कुमारी के साथ वाली गोमती के किनारे थी। 


घर से भागकर हीरो बनने आए सावन कुमार
शायद यह बात कम ही लोग जानते हैं कि सावन कुमार घर से भागकर मुंबई हीरो बनने आए थे लेकिन किस्मत ने उन्हें प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बना दिया। उन्होंने मीना कुमारी को लेकर फिल्म बनाई थी, जो सावन की डायरेक्टर के तौर पर पहली और मीना कुमारी की आखिरी फिल्म थी। यह फिल्म मीना कुमारी के निधन के बाद रिलीज हुई थी। आपको बता दें कि सवन कुमार अपनी फिल्मों के गाने भी खुद ही लिखते रहे है। उनकी फिल्म में संगीत उन्हीं की पत्नी ऊषा खन्ना का हुआ करता था। 

 

ये भी पढ़ें

Hit की गारंटी नहीं सलमान खान, 8 हीरोइनों का 'दबंग' संग डेब्यू रहा Flop, 2 हुई इंडस्ट्री से अचानक गायब

जाह्नवी कपूर ने निक्कर में फ्लॉन्ट की सेक्सी टांगे, मलाइका अरोड़ा ने जिम लुक में ढाया कहर, PHOTOS

ऑटो की सीट पर लेट श्वेता तिवारी की बेटी ने दिया सेक्सी पोज, पलक की अदाएं देख लोगों ने जताई ये इच्छा

आसान नहीं थी दीया मिर्जा की डिलीवरी, जानपर बन आई थी बेटे के, 3 सर्जरी के बाद बच पाई लाडले की जिंदगी

अल्लू अर्जुन, प्रभास-नयनतारा सहित इन 7 साउथ स्टार्स के पास है अपना प्राइवेट जेट, INSIDE PHOTOS

The Kapil Sharma Show: मारपीट से लेकर बैन लगने तक, जानें कब-कब और क्यों छोड़ा इन 8 कॉमेडियन ने शो