सोहेल खान और सीमा सजदेह शादी के 24 साल बाद अलग हो रहे है। कपल ने तलाक भी फाइल कर दिया है। हाल ही में सीमा ने एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर शादी के इतने साल बाद वह अपने पति से तलाक क्यों ले रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के भाई सोहेल खान (Sohail Khan) और उनकी पत्नी सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) शादी के करीब 24 साल बाद तलाक ले रहे है। कपल ने तलाक की अर्जी भी कोर्ट में दाखिल कर दी है। जब कपल के शादी तोड़ने की बात सामने आई थी तो सभी चौंक गए थे। दोनों क्यों अलग हो रहे है, जिसकी जानकारी अब जानकर सामने आई है। सीमा ने खुद आगे आकर पति से अलग होने की वजह बताई। हाल ही में सीमा ने एक इंटरव्यू में तलाक लेने की वजह का खुलासा किया। सीमा ने बताया- मैं अपनी लाइफ में अब एक ऐसी जगह पहुंच गई हूं जहां मुझे अपने लिए कोई डिसीजन लेना था। मुझे किसी की परवाह नहीं और मुझे सिर्फ आगे बढ़ना है, इसलिए मैंने यह रास्ता चुना।


1998 में की थी शादी
आपको बता दें कि सोहेल खान और सीमा सजदेह ने 1998 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात मुंबई में ही हुई थी। सीमा को देखते ही सोहेल अपना दिल हाल बैठे थे। दोनों में जल्दी ही दोस्ती हुई और फिर प्यार। फिर कुछ साल डेटिंग करने के बाद शादी का फैसला लिया तो घरवाले तैयार नहीं थे, इसलिए भागकर शादी की थी। यही वो वक्त था जब सोहेल की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या रिलीज हुई थी। सोहेल-सीमा के दो बेटे निर्वाण और योहान है। खान फैमिली में सोहेल से पहले अरबाज खान भी अपनी पत्नी मलाइका अरोड़ा से अलग हो चुके है।
ये भी पढ़ें
1050 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक है 63 साल के नागार्जुन, बंगला-रेस्त्रां और लग्जरी कारों की लगी है लाइन
13 साल पहले मिले झटके को अभी तक नहीं भूल पाई 'अंगूरी भाभी', आज भी अड़ी है अपने 1 फैसला पर
आखिर क्या किया ऋतिक रोशन ने आ गए निशाने पर, क्यों लोग बोल रहे 'बायकॉट का डर कुछ भी करवा सकता है'
बार-बार उर्फी जावेद की बोल्डनेस देख लोगों ने पकड़ा माथा, इनको भी सहन नहीं कर पाया कोई, PHOTOS
कौन है और क्या करती है दीपक तिजोरी की बेटी, आखिर क्यों नहीं मिला स्टार किड का होने का फायदा ?
Sex Clip Leak होने के बाद अंजली अरोड़ा ने कराया बोल्ड फोटोशूट, हॉट ड्रेस में कहर ढाती दिखीं, PHOTOS
