सार
अमेरिका में जानसन एंड जानसन कंपनी की वैक्सीन के इस्तेमाल को कुछ दिनों तक रोकने की सिफारिश की गई है।
वाशिंगटन। अमेरिका में जानसन एंड जानसन कंपनी की वैक्सीन के इस्तेमाल को कुछ दिनों तक रोकने की सिफारिश की गई है। अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इमरजेंसी यूज को रोकने की सिफारिश करते हुए कहा कि जानसन एंड जानसन की वैक्सीन लगने के बाद छह मामलों में खून के थक्के जमने की रिपोर्ट है।
अमेरिका में 6.8 मिलियन वैक्सीनेशन
अमेरिका में भी कोरोना की दूसरी लहर काफी तेज है। Johnson and Johnson द्वारा यहां 6.8 मिलियन वैक्सीनेशन हो चुका है। CDC की प्रिंसिपल डिप्टी डायरेक्टर Dr. Anne Schuchat ने कहा कि जब तक मामले की जांच नहीं हो जाएगी तब तक हमने वैक्सीनेशन पर तात्कालिक रोक लगा दी है।
Read this also:
दुनिया से खत्म होगा कोरोना, अमेरिका ने विकसित किया माइक्रोचिप
वैक्सीन का रोना रोने वाले राज्य बर्बाद कर रहें डोज, केरल में है जीरो वेस्टेज
यह वायरस यूके, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील जैसे देश में मिले वायरस से है अलग