सार

अबू धाबी T10 लीग 2021 के चौथे सीजन का इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। इसी महीने 28 जनवरी से क्रिकेट के सबसे छोटे और धुआंधार फॉर्मेट यानी की 10 ओवरों के मैच की सीरीज शुरू होने वाली है। जिसमें क्रिस गेल, पोलार्ड और शाहिद अफरीदी के साथ ही 3 भारतीय खिलाड़ी भी अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस दिखाएंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क : अबू धाबी T10 लीग 2021 के चौथे सीजन का इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। इसी महीने 28 जनवरी से क्रिकेट के सबसे छोटे और धुआंधार फॉर्मेट यानी की 10 ओवरों के मैच की सीरीज शुरू होने वाली है। 6 जनवरी तक चलने वाले इस सीजन के सभी मुकाबले अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्‍टेडियम में होंगे, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें क्रिस गेल, पोलार्ड और शाहिद अफरीदी के साथ ही 3 भारतीय खिलाड़ी भी अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस दिखाएंगे। भारत में ये मैच सोनी सिक्‍स और सोनी टेन 3 पर  लाइव टेलीकास्‍ट किया जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि इस सीरीज में कौन-कौन सी टीमें हैं और कौन सा खिलाड़ी किस टीम में हैं....

डेक्‍कन ग्‍लेडिएटर्स
इम्तियाज अहमद, प्रशांत गुप्‍ता, वानिंदु हसारंगा, कोलिन इंग्राम, आजम खान, जहूर खान, लाहिरु कुमारा, सुनील नारायन, कायरन पोलार्ड, भानुका राजपक्षे, रवि रामपाल, मोहम्‍मद शहजाद, हमदान ताहिर, इमरान ताहिर, हफीज उर रहमान, जीशान जमीर।

बांग्‍ला टाइगर्स
नूर अहमद, कैस अहमद, जॉनसन चार्ल्‍स, फजालहक फारुकी, आंद्रे फ्लेचर, मेहदी हसन, एडम होस, अफीफ होसैन, मोहम्‍मद इरफान, करीम, आर्यन लाकड़ा, टॉम मूर्स, चिराग सूरी, इसुरु उडाना, मुजीब उर रहमान, डेविड वीस।

दिल्‍ली बुल्‍स
शेराज अहमद, रवि बोपारा, ड्वेन ब्रावो, अमद भट्ट, दशमांथा चमीरा, काशिफ, फिडेल एडवडर्स, रहमनुल्‍लाह गुरबाज, अली खान, एविन लुइस, एडम लिथ, वकास मकसूद, मोहम्‍मद नबी, शेरफेन रदरुोर्ड, वकार सलमखिल, दासुन शनाका, नईम यंग।

मराठा अरेबियंस
तस्‍कीन अहमद, मुख्‍तार अली, लॉरी इवांस, अमजद गुल, मोहम्‍मद हफीज, मोसद्देक हुसैन, सोमपाल कामी, शोएब मलिक, इशान मल्‍होत्रा, मारूफ मर्चेंट, सईद शाह, अब्‍दुल शकूर, प्रवीण तांबे।

नॉर्दर्न वॉरियर्स
वहीद अहमद, फैबियन एलन, रयाद एमरिट, ब्रैंडन किंग, धनंजय लक्षण, सुजीत, वेन पर्नेल, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, वहाब रियाज, जुनैद सिद्दीक, लेंडल सिमंस, अंश टंडन, महीश, मुहम्‍मद वसीम, आमिर यामिन।

पुणे डेविल्‍स
वहीद अहमद, मोहम्‍मद आमिर, मुनीस अंसारी, व्रत्‍या अरविंद, सैम बिलिंग्‍स, मोहम्‍मद बूता, नासिर हुसैन, चमारा कपुगेदरा, करण केसी, आसिफ खान, टॉम कोहलेर कैडमोर, दिनेश कुमार, केनार लुइस, अजंता मेंडिस, थिसारा परेरा, मलिंडा पुशकपुमारा, दार्विश रसूली, डेवोन थॉमस, हाडर्स विल्‍जोएन, चाडविक वाल्‍टन, सैम विस्‍निएस्‍की।

कलंदर्स
शाहिद अफरदी, फयाद अहमद, सुल्‍तान अहमद, सोहेल अख्‍तर, आसिफ अली, हसन अली, खुर्शीद अनवर, टॉम बेंटन, बेन डंक, क्रिस जॉर्डन, माज खान, शर्जील खान, अजमतुल्‍लाह ओमारजई, समित पटेल, फिल साल्‍ट, सोहेल तनवीर।

टीम अबु धाबी
बेन कॉक्‍स, अविष्‍का फर्नांडो, क्रिस गेल, एलेक्‍स हेल्‍स, लियोनार्डो जूलियन, कुशल मालला, क्रिस मौरिस, ओबेद मैकॉय, कार्तिक मैयप्‍पन, रोहन मुस्‍तफा, उस्‍मान शिनवारी, नवीन उल हक, हेडन वॉल्‍श जूनियर, ल्‍यूक राइट, नजीबुल्‍लाह जादरान।