सार

एशिया कप (Asia Cup) का पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया (Team India) ने अपना विजय अभियान शुरू कर दिया है। पाकिस्तान को 5 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया की नजर अब अगल मुकाबले पर है जो कि बुधवार यानि 31 अगस्त को खेला जाएगा।

India vs Hong Kong. एशिया कप (Asia Cup) का पहला मैच टीम इंडिया (Team India) ने जीत लिया है और खिताब पर अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है। हालांकि अभी कई पड़ाव पार करने हैं, जिसमें अगला मुकाबला भी शामिल है। दरअसल, 31 अगस्त को भारत को मुकाबला हांगकांग की नई नवेली टीम से होने जा रहा है। हांगकांग पहली बार एशिया कप में खेलेगा। उन्होंने 21 अगस्त से शुरू हुए क्वालीफायर राउंड में यूएई और ओमान जैसी टीमों को हराकर एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है। भारत और पाकिस्तान के अलावा पहले ग्रुप की तीसरी टीम हांगकांग ही है। 

31 अगस्त को होगा मैच
एशिया कप में अचानक नई टीम हांगकांग की इंट्री हो चुकी है। क्वालीफायर राउंड में हांगकांग ने कुवैत, यूएई और सिंगापुर को हराकर एशिया कप में अपनी जगह बनाई है। टीम के हौंसले बुलंद हैं क्योंकि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन पाने के लिए पूरा जहान है। यही कारण है कि बाकी टीमें हांगकांग को लेकर सतर्क हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने भी कहा कि हांगकांग की टीम को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। हांगकांग ने अभी तक 52 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 32 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 21 मुकाबले जीते हैं। 

कमाल के हैं कप्तान निजाकत खान
हांगकांग की टीम की बात करें तो कैप्टन निजाकत खान ने कमाल की कप्तानी की है। उन्होंने ऐसे फैसले लिए जो टीम के काम आए और टीम ने चौथी बार एशिया कप में क्वालीफाई कर लिया है। निजाकत की कप्तानी में हांगकांग की टीम ने सिंगापुर को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हराया। वहीं संयुक्त अरब अमीरात की टीम को 8 विकेट से शिकस्त दे दी। वहीं टीम के ऑलराउंडर यासिम मुर्तजा ने करिश्माई प्रदर्शन किया है। मुर्तजा ने 3 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 130 रन बनाए हैं। वहीं बल्लेबाज बाबर हयात ने भी 97 रनों से शीर्ष क्रम में शानदार प्रदर्शन किया है। 

गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत
हांगकांग की गेंदबाजी की बात करें तो एहसान खान ने 3 मैचों में 9 विकेट लिए हैं और सबसे सफल गेंदबाज बने। हांगकांग के 3 खिलाड़ी यानि कप्तान निजाकत खान, यासिम मुर्तजा और एहसान खान मिलकर किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकते हैं। एशिया कप में इन तीन खिलाड़ियों से हांगकांग की टी को काफी उम्मीदें हैं। हांगकांग की फील्डिंग भी काफी शानदार है और इनके खिलाड़ी फील्ड पर चीते सी फुर्ती दिखाते देखे गए हैं। क्वालीफायर राउंट में टीम की जीत का आधार भी यही था क्योंकि इन्होंने अच्छी फिल्डिंग से बहुमूल्य रन बचाए हैं। 

यह है हांगकांग की संभावित टीम
निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, यासिम मुर्तजा, किंचित शाह, एजाज खान, मोहम्मद गजनफर, स्कॉट मैकेनी, जीशन अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद वहीद, अतीक इकबाल, आफताब हुसैन, वाजिद शाह, धंनजय राव, अहान त्रिवेदी

यह भी पढ़ें

आज के दिन 12 साल पहले: स्पॉट-फिक्सिंग कांड ने हिला दी थी क्रिकेट की दुनिया, इन खिलाड़ियों ने बेच दिया ईमान