सार

कोरोना संकट के चलते परेशानी का सामना कर रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने एकतरफा मुकाबले में पंजाब किग्स को 9 विकेट से हरा दिया। पंजाब की टीम ने 116 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे दिल्ली ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बुधवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 9 विकेट से हरा दिया। डेविड वार्नर (David Warner)और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने शानदार पारी खेली। डीसी को पंजाब ने सिर्फ 116 रनों का लक्ष्य दिया था। दिल्ली ने एक विकेट खोकर मैच जीत लिया। 

अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन और डेविड वार्नर व पृथ्वी शॉ की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स पर 9 विकेट से जीत दर्ज की। अक्षर पटेल ने अपने चार ओवर में केवल 10 रन दिए और दो विकेट लिए। खलील अहमद, कुलदीप यादव और ललित यादव ने भी दो-दो विकेट चटकाए। पंजाब की टीम 20 ओवर में 115 रन पर आउट हो गई। जवाब में पृथ्वी शॉ ने 21 गेंदों में 41 और वार्नर ने 30 गेंदों में नाबाद 60 रनों की पारी खेली। डीसी ने 57 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। 

दिल्ली ने जीता था टॉस
दिल्ली की टीम को कोरोना महामारी के चलते संकट से गुजरना पड़ा था। पूरी टीम को क्वारैंटाइन में रहना पड़ा। मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले टीम को खेलने की इजाजत मिली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब की टीम के विकेट लगातार अंतरात पर गिरे। शिखर धवन जल्द आउट हो गए। इसके बाद मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। जितेश शर्मा ने अपनी टीम के लिए अच्छा संघर्ष किया, लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें आउट कर पंजाब को बड़ा झटका दिया।

यह भी पढ़ें- कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, 15 साल लंबे करियर का हुआ अंत, खेलते रहेंगे IPL

दिल्ली टीम के 6 सदस्य हैं कोरोना संक्रमित
बता दें कि दिल्ली की टीम को कोरोना संकट के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज की मैच शुरू होने से चंद घंटे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज टिम शिफर्ट का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। इससे पहले ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके अलावा टीम के 4 सपोर्ट स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हैं।

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के इस प्लेयर को पसंद आया चेन्नई का ट्रेडिशनल ड्रेस, पार्टी में इस अंदाज में दिखी माही और CSK की टीम