सार
कोहली ने मैच का दूसरे दिन नाबाद 254 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने ये 10 रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए और सरल डॉन ब्रेडमैन जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया।
पुणे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने शानदार दोहरा शतक लगाया है। कोहली ने मैच का दूसरे दिन नाबाद 254 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने ये 10 रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए और सरल डॉन ब्रेडमैन जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया।
1. विराट कोहली (नाबाद 254) ने टेस्ट में करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर पोस्ट किया, 2017-18 टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 243 रन बनाए। ये दोनों पारियां टेस्ट में किसी भारतीय कप्तान द्वारा दो उच्चतम स्कोर हैं।
2. कोहली की यह पारी मार्च 2008 में चेन्नई में वीरेंद्र सहवाग के 319 रनों के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरी सबसे बड़ी पारी है।
3. कोहली टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 से अधिक की पारी खेलने वाले सातवें कप्तान हैं। ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क इस तरह की दो पारियां खेलने वाले एकमात्र कप्तान हैं।
4. भारतीय कप्तान ने 26 टेस्ट शतक दर्ज करने के लिए 138 पारियां ली हैं - डॉन ब्रैडमैन (69), स्टीवन स्मिथ (121) और सचिन तेंदुलकर (136) के बाद कोहली इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। भारत के सुनील गावस्कर ने इसके लिए 144 पारियां ली थी।
5. इस दोहरे शतक के साथ, कोहली वेस्टइंडीज, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर और बाहर दोनों जगह शतक लगा चुके हैं। उन्हें बांग्लादेश में शतक लगाना बाकी है।
6. कप्तान के रूप में 50 टेस्ट मैचों में 19 शतकों के साथ कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के 77 टेस्ट मैचों में कप्तान के रूप में 19 शतकों की बराबरी की है। सिर्फ ग्रीम स्मिथ ने कप्तान के रूप में इससे ज्यादा 25 शतक लगाए हैं।
7. कप्तान के रूप में कोहली की 200 रनों की सात पारियां एक विश्व रिकॉर्ड हैं। उनके बाद डॉन ब्रैडमैन 8 और वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा 5 हैं।
8. कोहली टेस्ट में छह अलग-अलग टीमों - वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका (दो) और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। यूनिस खान और कुमार संगकारा ने विभिन्न टीमों के खिलाफ छह दोहरे शतक लगाए थे। पर ये दोनों इस दौरान अपनी टीम के कप्तान नहीं थे।
9. कोहली वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और करुण नायर के बाद एक टेस्ट में 250 से अधिक स्कोर बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं।
10.कोहली 138 पारियों में 7,000 रन तक पहुंच गए हैं - वैली हैमंड (131), वीरेंद्र सहवाग (134) और सचिन तेंदुलकर (136) के बाद कोहली इस मामले में चौथे स्थान पर हैं। गैरी सोबर्स और कुमार संगकारा ने भी अपने 7,000 रनों के लिए 138 पारियां ली थीं।