सार

इंग्लैंड बनाम भारत: विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ (England vs India) पहले टेस्ट मैच में जीत के इरादे से उतरी है। 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। पहले दिन की खेल समाप्ति के पहले भारत की पारी की शुरूआत हो गई थी। स्टंप उखड़ने के पहले भारतीय टीम ने 21 रन बना लिया था। इसके पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की पहली पारी 183 रनों पर सिमट गई।

बुमराह, शमी ने इंग्लिश टीम को सिमटाया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज बहुत जल्द पैवेलियन लौट गए। चार बल्लेबाज तो शून्य पर आउट हो गए। पूरी टीम 183 रन पर सिमट गई। भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट झटके। जबकि मोहम्मद शमी को तीन, शार्दल ठाकुर को दो, और मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिले। 

भारत की हुई शुरूआत

भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में स्टंप उखड़ने तक 20 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल 9-9 रन बनाकर नाबाद हैं। 

इसी साल भारत से हरा था इंग्लैंड

इसी साल मार्च में भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज भारत में हुई थी। जिसमें इंग्लैंड को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत में सीरीज हारते ही इंग्लैंड, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर हो गया था। इस बार इंग्लैंड के पास उप विजेता टीम को हराकर डब्ल्यूटीसी के दूसरे सीजन की बढ़िया शुरुआत करने का मौका है। वहीं, भारत के पास इंग्लैंड पर एक और जीत कायम करके बढ़त बनाने का मौका है। बता दें कि पिछले तीन दौरों में भारत ने इंग्लैंड में दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है।

ऐसा है शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से टेंट ब्रिज में है। इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर होगा। वहीं, सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा।


इंग्लैंड
डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।
भारत
रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

यहां देखें मैच
इस मैच का लाइव टेलिकास्ट सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर होगी।

ये भी पढ़ें- IPL के 14वें सीजन में शामिल होंगे इस देश के खिलाड़ी, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज स्थगित

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हार्दिक के बेटे के 1st बर्थडे की फोटोज, मॉम नताशा को देख उड़े फैंस के होश