सार
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्डकप और वनडे वर्ल्डकप दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। युवराज सिंह ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अगर 50 रन बना दिए तो वह मैच भारत जरूर जीत जाता था।
Happy Birthday Yuvraj Singh. भारतीय के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के 41वें जन्मदिन पर बीसीसीआई ने शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर युवराज के चाहने वाले भी इस लीजेंड को दिल से याद कर रहे हैं। युवराज सिंह न सिर्फ बेहतरीब बैटर रहे बल्कि बॉलिंग और फील्डिंग में भी उनका कोई सानी नहीं था। भारत को टी20 का पहला विश्वकप दिलाने में युवराज की बड़ी भूमिका रही। इतना ही नहीं पहला वनडे विश्वकप जीतने वाली टीम में भी युवराज सिंह ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया और भारत के करोड़ों लोगों का सपना पूरा किया। क्रिकेटर के 41वें जन्मदिन पर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं।
कप्तानी न मिलने का दर्द
युवराज सिंह के शानदार रिकॉर्ड्स और मैदान पर उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें कप्तान का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया। हालांकि वे इसे लेकर अपना दर्द भी बयां कर चुके हैं। युवराज के योगदान को देखते हुए उन्हें क्रिकेट से सम्मानजनक विदाई मिलनी चाहिए थी लेकिन वह भी नहीं हो पायाय। 2017 के बाद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया जिसके बाद उन्होंने 2019 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया। युवराज सिंह को भले ही टीम की कप्तानी नहीं मिली लेकिन वे जब भी खेले तो देख के लिए खेले। यही कारण था कि कैंसर को मात देने के बाद जब उन्हें वनडे वर्ल्डकप में शामिल किया गया तो उन्होंने हर मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और भारत को विश्व विजेता बनाया।
युवराज सिंह का क्रिकेट करियर
भारतीय टीम के शानदार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कुल 304 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें उन्होंने 8701 रन बनाए। उन्होंने वनडे क्रिकेट में कुल 14 सेंचुरी और 52 हाफ सेंचुरी जड़ी है। युवराज ने 40 टेस्ट मैच में कुल 1900 रन बनाए थे। टेस्ट में युवी ने कुल 3 शतक और 11 अर्धशतक जमाए हैं। टी20 की बात करें तो युवी के नाम कुल 58 टी20 मैच हैं जिसमें 1177 रन उन्होंने बनाए हैं। युवराज ने वनडे में कुल 111 विकेट लिए हैं जबकि टी20 में उनके नाम 28 विकेट हैं। युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्डकप 2007 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर लगातार 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया है।
यह भी पढ़ें
क्रिकेट के लीजेंड का फुटबॉल के बादशाह को पैगाम, कहा- आप भगवान का दिया आशीर्वाद हैं