सार

पीठ के निचले हिस्से में इंजरी से पीड़ित भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की लंदन के एक अस्पताल में सर्जरी हुई है। हार्दिक पांड्या अपनी इस सर्जरी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हैं।

लंदन. पीठ के निचले हिस्से में इंजरी से पीड़ित भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की लंदन के एक अस्पताल में सर्जरी हुई है। हार्दिक पांड्या अपनी इस सर्जरी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हैं।  शनिवार को हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर सर्जरी के बाद की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि उनकी लोअर बैक की सर्जरी सफल रही है। पांड्या ने आगे लिखा कि मैं सभी चाहने वालों की दुआओं के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। मैदान पर बहुत जल्द वापसी करुंगा, जब तक मेरा इंतजार करिए। पांड्या बुधवार को सर्जरी के लिए लंदन पहुंचे थे। हार्दिक के लोअर बैक की सर्जरी कर रहे डॉक्टर उनका इलाज 2018 इंग्लैंड दौरे और 2019 विश्वकप के दौरान भी कर चुके हैं।  

टेस्ट टीम में शामिल नहीं हैं हार्दिक

- सर्जरी के पहले पांड्या मेहमान अफ्रीकी टीम के खिलाफ t20 टीम का हिस्सा रहे थे, इसी दौरान उनकी लोअर बैक की इंजरी और गंभीर हो गई थी। पांड्या की इंजरी बढ़ने के कारण उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल सकी थी। वहीं पांड्या का बंग्लादेश के खिलाफ 3 नवंबर से शुरू हो रही t20 सीरीज में खेल पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है।

- हार्दिक पांड्या अपने कैरियर में अबतक 11 टेस्ट, 54 वन डे, 40 t20 मैच खेल चुके हैं। हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम के सबसे आक्रामक खिलाड़ी के तौर पर भी जाना जाता है। हार्दिक पांड्या अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले t20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं।

अफ्रीका की पहली इनिंग में अश्विन ने झटके 7 विकेट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। भारत ने अपनी पहली पारी में  502 रन बनाए थे, जिसके जबाव में दक्षिण अफ्रीका की टीम 431 रनों पर ऑलआउट हो गई है। अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने शतक बनाए। वहीं भारत को स्पिनर आर अश्विन ने 7 सफलताएं दिलाई।