सार
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए डेविड वार्नर (David Warner), टिम साउदी (Tim Southee) और आबिद अली (Abid Ali) नामांकित किया गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner), न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) और पाकिस्तान के आबिद अली (Abid Ali) को 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामांकित किया गया है। यूएई में हाल ही में संपन्न हुई टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) और उसके बाद की टेस्ट सीरीज में इनके प्रदर्शन के आधार पर इन तीनों का चयन किया गया है।
वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप में मचाई थी धूम:
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को टी20 वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था। उन्होंने नवंबर में आयोजित हुए वर्ल्ड कप में दो महत्वपूर्ण अर्धशतक और एक मैच में 49 रनों की पारी खेली थी। उनके इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही थी।
साउदी का दमदार प्रदर्शन जारी:
बात न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज साउदी की करें तो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज और टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। साउदी ने टी20 विश्व कप के 5 मैचों में 6 विकेट लिए। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में कप्तानी भी की थी।
कानपुर में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में साउदी ने 8 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 69 रन देकर 5 विकेट झटके थे। जिसमें चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर के प्रमुख विकेट शामिल थे और
दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल समेत तीन खिलाड़ियों को आउट किया था।
वहीं बात पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली की करें तो उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। टेस्ट मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 49.16 है। 2019 में अपने डेब्यू के बाद से ही वे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जिसका फायदा पाकिस्तान टीम को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: विराट-रोहित समेत इन 10 खिलाड़ियों का हो सकता है अंतिम साउथ अफ्रीका दौरा
IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 21 सदस्सीय टीम घोषित की