सार
टी20 विश्वकप के बाद अगले साल वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप भी खेला जाएगा। भारत को वनडे विश्वकप के आयोजन की मेजबानी मिली है। यह पहला मौका है जब भारत अकेले ही विश्वकप की मेजबानी करेगा। इससे पहले तीन बार संयुक्त रुप से भारत मेजबान बन चुका है।
ICC Cricket World Cup 2023. पहली बार भारत को क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी मिली है। इससे पहले भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ मिलकर विश्वकप का आयोजन करता रहा है। संयुक्त रुप से भारत ने 1987, 1996 और 2011 में विश्वकप की मेजबानी कर चुका है। लेकिन यह पहली बार होगा कि भारत अकेले ही पूरे विश्वकप का आयोजन करेगा। इससे लिए भारत के 10 शहरों का भी चयन कर लिया गया है जहां पर विश्वकप के सभी मैच खेले जाएंगे।
क्या है विश्वकप 2023 का शेड्यूल
आईसीसी के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन 2023 में अक्टूबर-नवंबर के बीच किया जाएगा। वनडे वर्ल्डकप का पहला मुकाबला 14 अक्टूबर 2023 को खेला जाएगा। जबकि पहले सेमीफाइनल मैच का आयोजन 23 नवंबर को होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 24 नवंबर को खेला जाएगा। विश्वकप का फाइनल मुकाबला 26 नवंबर को शेड्यूल किया गया है। बीसीसीआई के अधिकारियों की मानें तो भारत के 10 बड़े शहरों में विश्वकप के मैचों का आयोजन किया जाएगा।
इन शहरों में खेले जाएंगे विश्वकप मुकाबले
- इकाना स्टेडियम लखनऊ
- ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर
- इडेन गार्डेन कोलकाता
- एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई
- अरूण जेटली स्टेडियम दिल्ली
- नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद
- राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद
- वानखेड़े स्टेडियम मुंबई
- पीसीए स्टेडियम मोहाली पंजाब
- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंलगुरू
कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
माना जा रहा है कि विश्वकप का फाइनल मैच कोलकाता के ईडेन गार्डन में हो सकता है। हालांकि अभी यह तय नहीं किया गया है लेकिन इतना तय है कि सेमीफाइनल या फाइनल मैच ईडेन गार्डेन में जरूर खेला जाएगा। फाइनल की रेस में दिल्ली और मुंबई के स्टेडियम में हैं, जिन पर जल्द फैसला किया जाएगा। देश के सभी भागों में फैले स्टेडियम में यह मैच खेले जाएंगे। वहीं पहली बार यूपी की राजधानी लखनऊ और कानपुर भी वर्ल्डकप मैचों के गवाह बनेंगे। स्टेडियम की बात करें तो सबसे ज्यादा दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में फाइनल खेला जा सकता है। वह स्टेडियम अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है जिसकी क्षमता 1 लाख 32 हजार है। जबकि कोलकाता के ईडन गार्डन की कुल क्षमता 66 हजार दर्शकों की है।
यह भी पढ़ें
...तो इस कन्फ्यूजन का शिकार हो गई टीम इंडिया? गावस्कर ने उठाए सवाल तो फैंस की आंखें खुली