सार

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) आईसीसी द्वारा जारी ताजा ऑलराउंडर्स की वर्ल्ड रैंकिंग ने तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) आईसीसी द्वारा जारी ताजा ऑलराउंडर्स की वर्ल्ड रैंकिंग ने तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी 20 सीरीज में उन्होंने बल्ले और गेंद से जोरदार प्रदर्शन किया था। मोईन के 205 रेटिंग अंक हैं। 

विंडीज के खिलाफ बारबाडोस में खेली गई 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस सीरीज में मोईन अली ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। मोईन ने इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 146 के स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए, साथ ही 13 ओवरों में 7.15 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के भी जमाए। 

मैक्सवेल और हसरंगा नीचे गिरे

टॉप 10 ऑलराउंडर्स की सूची में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (265 अंक) पहले नंबर पर बने हुए हैं। वहीं बांग्लादेश के शाकिल अल हसन (231 अंक) दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। वहीं ऑलराउंडर्स की सूची में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (178 अंक) चौथे नंबर पर हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (173 अंक) पांचवें नंबर पर है। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। 

छह से दस तक कोई परिवर्तन नहीं 

सूची में छह से लेकर दस स्थानों तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। छठे स्थान पर इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन (171 अंक), सातवें नंबर पर न्यूजीलैंड के जेम्स नीशल (160 अंक), आठवें नंबर पर आयरलैंड के जेजे स्मिथ (158 अंक),  नौवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम (156 अंक) और दसवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श (152 अंक) बने हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

Under 19 World Cup 2022: खिताब जीतने से दो कदम की दूरी पर खड़ी जूनियर TEAM INDIA

IND vs WI: भारत पहुंची वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, Team India के खिलाफ खेलेगी दो अहम सीरीज, जानें पूरा कार्यक्रम

IPL 2022 Update: आईपीएल 2022 के खिलाड़ियों की नीलामी सूची की हुई घोषणा, 590 क्रिकेटर मैदान में