सार

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर चल रहे कप्तानी विवाद पर महत्वपूर्ण बयान दिया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) द्वारा विराट कोहली (Virat Kohli) को हटाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सीमित ओवर क्रिकेट का कप्तान बनाया था। इस बात पर काफी बहस भी हुई थी। अब इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का बयान सामने आया है। शास्त्री ने इस मामले में कहा, "इस महामारी में एक ही कप्तान को तीनों प्रारूपों को संभालना आसान नहीं है। कोहली के टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने के बाद, शर्मा को इस प्रारूप का कप्तान बनाया गया। दक्षिण अफ्रीका के लिए भारतीय टेस्ट टीम के रवाना होने से ठीक पहले, शर्मा को वनडे का भी कप्तान नियुक्त कर दिया गया था।" 

शास्त्री ने कहा, "मुझे लगता है कि यह उनके कौशल को परखे जाने का सही तरीका है। यह विराट और रोहित के लिए एक वरदान साबित हो सकता है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इस महामारी में किसी एक कप्तान द्वारा तीनों प्रारूपों को संभालना आसान है। दोनों ही काफी अच्छे कप्तान हैं, लेकिन हम जीतने के लिए खेलना चाहते हैं। हमने बहुत जल्दी महसूस किया कि जीतने के लिए 20 विकेट लेने की जरूरत है। इसलिए हमने आक्रामक और निडर क्रिकेट खेलने का फैसला किया।" 

शास्त्री को 2019 के बाद से एक सलामी बल्लेबाज के रूप में टेस्ट क्रिकेट में शर्मा को ओपनिंग कराने का श्रेय भी दिया जाता है। इस बारे में पूर्व मुख्य कोच ने बताया, "मेरे दिमाग में यह बहुत स्पष्ट था कि मैं शर्मा से ओपनिंग कराना चाहता हूं। मैंने सोचा कि अगर मैं एक बल्लेबाज के रूप में उनसे सर्वश्रेष्ठ नहीं निकाल सकता तो, मैं एक कोच के रूप में असफल हूं, क्योंकि वह बहुत अधिक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं।" 

बीसीसीआई और विराट के बीच क्या है विवाद की जड़? 

दुबई में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद हाल ही में विराट को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया।  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना था कि उन्होंने विराट को टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी। वहीं विराट ने बुधवार को कहा कि बीसीसीआई की ओर से उनसे किसी ने कोई बात नहीं की। दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई की ओर से विराट को कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया। विराट ने इस बात का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें कप्तानी से हटाने के डेढ़ घंटे पहले इस बारे में बताया गया।  

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान क्रिकेट में फिर मचा बवाल, दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी पर लगाया गाली देने का आरोप

Round UP 2021: जडेजा, सहवाग से लेकर बुमराह तक ने अफ्रीका में ही किया था टेस्ट डेब्यू,जानें SA की कुछ खास यादें

IND vs SA: बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल किया गया रद्द, खराब मौसम के कारण नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद