सार
केपटाउन के न्यूलैंड्स में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले के दूसरे दिन समाप्त हो गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: केपटाउन के न्यूलैंड्स में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए। कप्तान विराट कोहली 39 गेंदों में 14 और चेतेश्वर पुजारा 31 गेंदों में 9 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में भारत की कुल बढ़त 70 रनों की हो गई है।
दूसरी पारी में भी ओपनर्स ने किया निराश
दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है। 24 के स्कोर पर दोनों ओपनर्स आउट होकर चलते बने। टीम के पहला झटका 20 के स्कोर पर लगा, जब मयंक अग्रवाल (7 रन) मार्को जेन्सन की गेंद पर मार्करम को कैच दे बैठे। टीम के खाते में चार रन ही जुड़े थे कि दूसरे ओपनर केएल राहुल (10 रन) 24 के स्कोर टीम टोटल पर रबाडा का शिकार बन गए।
जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने सातवीं बार एक पारी में 5 विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही वह कपिल देव और इरफान पठान के बाद 27 टेस्ट में यह कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। इसके अलावा बुमराह (5/42) ऐसे तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने केपटाउन में एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे पहले हरभजन सिंह (7/120) और एस. श्रीसंत (5/114) ये कारनाम अंजाम दे चुके हैं।
पहली पारी में भारत ने हासिल की 13 रनों की मामूली बढ़त
पहली पारी के आधार पर भारत को 13 रनों की बढ़त प्राप्त हुई। भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में 210 रन बनाने में कामयाब रही थी। अभी तक की मैच की स्थिति पर नजर डाली जाए तो दोनों टीमें मुकाबले में बराबरी पर हैं। भारत अगर थोड़ी ज्यादा बढ़त बनाने में कामयाब रहता तो मैच में उसका पलड़ा भारी रहता। केवल 13 रनों की बढ़त से टीम को कोई खास फायदा नहीं होता दिखाई दे रहा।
साउथ अफ्रीका 210 पर ऑलआउट, बुमराह ने लिए पांच विकेट
इससे पूर्व साउथ अफ्रीका टीम पहली पारी में 210 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम की ओर से कीगन पीटरसन (72 रन) टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर प्रोटियाज की कमर तोड़ दी। उमेश यादव और मोहम्मद शमी के खाते में 2-2 विकेट आए। शार्दुल ठाकुर एक विकेट लेने में कामयाब रहे। पहली पारी के आधार पर भारत ने 13 रनों की बढ़त हासिल की।
यह भी पढ़ें:
India vs South Africa: साउथ अफ्रीका पहली पारी में 210 रनों पर ढेर, जसप्रीत बुमराह ने लिए 5 विकेट
Saina Nehwal पर अभद्र टिप्पणी करने वाले फिल्म एक्टर Siddharth के खिलाफ हैदराबाद पुलिस का बड़ा एक्शन