सार
पार्ल के बोलैंड पार्क में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क: पार्ल के बोलैंड पार्क में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, टॉस 1:30 बजे होगा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए यह सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण होती जा रही है, क्योंकि पहला मैच 31 रनों से हार के बाद टीम दबाव में होगी।
टीम के लिए दूसरी चुनौती इस बात को लेकर भी है कि उसे पांच दिनों के भीतर ही तीन वनडे मैच खेलने हैं। 50 ओवर के तीन मैच लगातार खेलना वाकई बड़ी चुनौती होती है। खिलाड़ियों पर थकान भी हावी रहेगी ऐसे में उन पर बेहतर प्रदर्शन और जीत दर्ज करने का अतिरिक्त दबाव होगा। टीम इंडिया अगर शुक्रवार को भी मैच हार जाती है तो सीरीज हाथ से गंवा देगी।
कप्तानी से अब तक प्रभावित नहीं कर पाए हैं केएल राहुल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टीम की कमान संभाल केएल राहुल (KL Rahul) अभी तक अपनी कप्तानी से प्रभावित नहीं कर पाए हैं। पहले टेस्ट सीरीज में उन्हें कई गलतियां करते हुए देखा गया था। इसके बाद वनडे सीरीज में भी उन्होंने गलतियों को जारी रखा। पहले वनडे के दौरान जब टीम के सभी गेंदबाज संघर्ष कर रहे थे तब उन्होंने वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी नहीं करवाई।
इसके पीछे की वजह कुछ भी हो लेकिन उनकी गलती ने टीम को हार की तरफ धकेल दिया। अगर अय्यर से गेंदबाजी करवाई जाती तो परिणाम कुछ और हो सकता था। आईपीएल 2021 और घरेलू क्रिकेट में अय्यर ने गेंद व बल्ले से जबरदस्त धूम मचाई थी। केएल राहुल भारत के टेस्ट कप्तान बनने के दावेदारों में हैं अगर वे इसी प्रकार गलतियां करते रहे तो वे केवल दावेदार बनकर ही रह जाएंगे।
बतौर बल्लेबाज मैदान में उतर रहे हैं विराट
इस सीरीज में विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी हैं, क्योंकि वह 2017 बाद पहली बार एक बल्लेबाज के रूप में वनडे सीरीज में खेल रहे हैं। अंतिम बार विराट ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे मैच खेला था। अब चूंकि विराट पर कप्तानी का कोई दबाव नहीं है तो वे खुलकर अपने खेल का आनंद ले सकते हैं।
विराट के बल्ले से शतक का इंतजार
क्रिकेट के जानकार मान रहे हैं कि कप्तानी छोड़ने के बाद अब विराट का बल्लेबाजी में अलग रूप देखने को मिल सकता है। पार्ल में खेले गए पहले मैच में विराट ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने अपनी वनडे करियर का 63वां अर्धशतक जमाया था। साथ ही वे विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन चुके हैं। पहले वनडे के दौरान उन्होंने सचिन को पछाड़ा था। हालांकि उनके बल्ले से शतक का इंतजार फैंस को लंबे समय से है।
100 विकेट लेने से 3 कदम दूर चहल
स्पिनर युजवेंद्र चहल दूसरे वनडे में अगर तीन विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो वे इतिहास रच देंगे। चहल अपने वनडे करियर में अब तक 97 विकेट ले चुके हैं। 3 विकेट लेते ही वह भारत के 23वें ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने वनडे में 100 विकेट लिए हैं।
साल 2022 में अब तक खाली हैं टीम इंडिया के हाथ
नए साल 2022 में अब तक टीम इंडिया के हाथ खाली हैं। टीम नए साल में अभी तक एक भी जीत नहीं दर्ज कर पाई है। नए साल में अब तक टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैच और एक वनडे मैच खेला और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने ये तीनों ही मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेले हैं।
भारत-साउथ अफ्रीका जब-जब हुए आमने-सामने
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबलों की बात करें तो यहां पलड़ा मेजबान टीम का भारी नजर आता है। दोनों टीमें के बीच अब तक 85 वनडे मैचों में आमने-सामने हुए हैं। भारतीय टीम ने 35 मैचों में जीत दर्ज की, तो वहीं साउथ अफ्रीका 47 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। 3 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए।
2018 में भारत ने सा. अफ्रीका को उसी के घर में हराया था
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यहां एक चीज है जो उसे हौसला दे सकती है। पिछली बार 2018 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। तब भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में 5-1 से हराया था। यह साउथ अफ्रीका में भारतीय क्रिकेट टीम की पहली वनडे सीरीज जीत भी थी।
टेस्ट का बदला वनडे में लेना चाहेगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। सेंचुरियन में खेला गया पहला मैच भारत ने 113 रनों से जीता था। इसके बाद मेजबानों ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच 7 विकेट से जीता। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला भी 7 विकेट से जीतकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज अपने नाम कर ली।
भारतीय टीम इस प्रकार है-
केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, नवदीप सैनी और सूर्यकुमार यादव।
दक्षिण अफ्रीकी इस प्रकार है-
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, रस्सी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ड्वेन प्रिटोरियस, एडन मार्कराम, ज़ुबैर हमजा, काइल वेरेने और मार्को जानसेन।
यह भी पढ़ें:
ICC T-20 World Cup का शेड्यूल जारी, 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला
BCCI Central Contracts: खतरे में रहाणे-पुजारा का ग्रेड A, राहुल और पंत को मिल सकता है प्रमोशन
India vs South Africa: सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर आगे निकले विराट कोहली