भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं। हरभजन ने मंगलवार को पाकिस्तानी एक्टर वीना मलिक की यह कहकर क्लास लगा दी कि उन्हें कुछ लिखने से पहले अपनी अंग्रेजी सुधारनी चाहिए। 

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं। हरभजन ने मंगलवार को पाकिस्तानी एक्टर वीना मलिक की यह कहकर क्लास लगा दी कि उन्हें कुछ लिखने से पहले अपनी अंग्रेजी सुधारनी चाहिए। 

दरअसल, वीना मलिक ने एक पोस्ट डाली थी। इसमें वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की यूएन में स्पीच के लिए उनका बचाव कर रही थीं। उन्होंने लिखा, ''पाक पीएम ने शांति को लेकर भाषण दिया। उन्होंने सच्चाई और उस डर के बारे में बात की जो कश्मीर में कर्फ्यू हटने के बाद खूनी जंग होगी। उन्होंने कहा कि यह धमकी नहीं बल्कि डर है।'' वीना ने हरभजन को टैग करते हुए लिखा, क्या तुम्हें अंग्रेजी समझ नहीं आती। 

हरभजन सिंह ने तुरंत इस ट्वीट पर जवाब देकर वीना मलिक की बोलती बंद कर दी। भारतीय क्रिकेटर ने लिखा, ''Surly से आपका क्या मतलब है...ओह ये surely (यकीनन) है। लो जी ये अंग्रेजी है इनकी। चिल पिल, अगली बार जब आप कुछ भी अंग्रेजी में लिखें इसे पढ़ लें। 

Scroll to load tweet…

यूजर्स ने लगाई क्लास
हरभजन के ट्वीट के बाद लोगों ने भी वीना के मजे लेने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, ऐसी अंग्रेजी हमने पंजाब में ठेके (शराब खाना) से निकलने के बाद लोगों को बोलते देखा है।

एक दूसरे यूजर ने लिखा, स्पिनर से पंगा ना लो, ऐसा घुमाएगा कि घूम जाओगी।

बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं वीना
वीना ने 2010 में बिग बॉस सीजन 4 में हिस्सा लिया था। इसी साल वे राखी सांवत के साथ एक शो में और दिखी थीं। वीना ने 2012 में बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया था। वे 2014 तक भारत की फिल्मों में काम करती रहीं।