सार
भारत की महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति की मां चेलुवम्बा देवी का निधन COVID-19 के कारण हो गया। उन्होंने शनिवार को अपनी मां की मौत के बारे में ट्वीट किया।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत की महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) की मां चेलुवम्बा देवी (Cheluvamba Devi) का निधन COVID-19 के कारण हो गया। उन्होंने शनिवार को अपनी मां की मौत के बारे में ट्वीट किया। इस महिला क्रिकेटर ने बताया कि उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, पर उनकी बहन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं, मां के निधन के बाद पूरा परिवार टूट गया है। बता दें कि, उनके परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई और दो बड़ी बहनें हैं।
बहन के लिए दुआ करने की अपील
वेदा कृष्णमूर्ति ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘अम्मा के निधन के बाद मुझे जो संदेश मिले हैं, मैं उनका सम्मान करती हूं। आप समझ सकते हैं कि उनके बिना मेरे परिवार के बारे में नहीं सोचा जा सकता है। आप मेरी बहन के लिए प्रार्थना करिए। मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और चाहूंगी कि आप हमारी निजता का सम्मान करें। इस तरह की स्थिति से गुजरने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं है।’
ऐसा रहा वेदा का क्रिकेट करियर
वेदा का जन्म 16 अक्टूबर 1992 को कर्नाटक राज्य के चिकमंगलूर जिले के एक छोटे से गांव कदुर में हुआ था। 3 साल की उम्र से ही उन्होंने घर में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। बचपन में वेदा की क्रिकेट में रुचि को देखते हुए उनके पिता बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए बेंगलुरु में आकर बस गए। साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत करने वाली वेदा कृष्णमूर्ति ने भारत के लिए 48 वनडे और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 829 (बेस्ट 71 ) और अंतरराष्ट्रीय टी20 में 875 (57 नाबाद) रन बनाए हैं।