12:43 PM (IST) Nov 27

रद्द किया गया दूसरा वनडे मुकाबला

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा वनडे मुकाबला रद्द कर दिया गया है। बारिश की वजह से यह फैसला किया गया। 

Scroll to load tweet…
12:13 PM (IST) Nov 27

20-20 ओवर का होगा मुकाबला

बारिश के बाद हेमिल्टन में अब 20-20 ओवर का मैच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला करीब 1 बजकर 05 मिनट पर शुरू होने की संभावना है।

Scroll to load tweet…
11:57 AM (IST) Nov 27

12.5 ओवर के बाद फिर से आई बारिश

हेमिल्टन में तीसरी बार बारिश शुरू हो गई है और कवर्स लगा दिए हैं। टीम इंडिया का स्कोर 12.5 ओवर में 1 विकेट पर 89 रन है। सूर्यकुमार यादव 3 छक्के और 2 चौके के साथ 34 रन और शुभमन गिल 45 रनों पर खेल रहे हैं।

Scroll to load tweet…
11:37 AM (IST) Nov 27

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 51 रन

सूर्यकुमार यादव के चौके के बाद भारत ने 51 रन बना लिए हैं। 9.1 ओवर भारत का स्कोर 52 रन है।

11:20 AM (IST) Nov 27

कप्तान शिखर धवन का विकेट गिरा

बारिश के बाद मैच शुरू हुआ तो शिखर धवन 3 रन बनाकर कैच ऑउट हो गए। सूर्यकुमार यादव बैटिंग के लिए आए हैं। भारत का स्कोर 6वें ओवर में 25 रन है।

11:04 AM (IST) Nov 27

29-29 को होगा मुकाबला

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच बारिश के बाद अब 29-29 का मैच होगा। 11.15 बजे मैच दोबारा शुरू होगा।

Scroll to load tweet…
10:57 AM (IST) Nov 27

हेमिल्टन में फिर रूकी बारिश

न्यूजीलैंड के हेमिल्टन में बारिश रूक चुकी है और भारतीय समयानुसार 11 बजे अंपायर पिच का निरीक्षण कर सकते हैं।

Scroll to load tweet…
10:25 AM (IST) Nov 27

निरीक्षण से पहले फिर बारिश शुरू

हेमिल्टन में बारिश रूकी और लगा कि मैच शुरू होगा लेकिन पिच का निरीक्षण होने से पहले फिर से बारिश होने लगी है।

Scroll to load tweet…
10:09 AM (IST) Nov 27

10.15 बजे से शुरू हो सकता है मैच

हेमिल्टन में बारिश रूक चुकी है और कवर भी हटाए गए हैं। भारतीय समयानुसार 10.15 बजे से फिर मैच शुरू हो सकता है।

Scroll to load tweet…
09:58 AM (IST) Nov 27

हेमिल्टन में रूकी बारिश

ताजा समाचार मिलने तक हेमिल्टन में बारिश रूक चुकी है और कुछ देर के बाद दोनों अंपायर पिच का मुआयना करेंगे। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि कितने ओवर का मैच खेला जाएगा।

09:53 AM (IST) Nov 27

अभी हो रही है बारिश, कुछ देर बाद होगा निरीक्षण

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे में बारिश ने खेल रोक दिया है। अगला निरीक्षण 8.04 बजे (न्यूजीलैंड के समयानुसार) किया जाएगा।

Scroll to load tweet…
08:32 AM (IST) Nov 27

और तेज हुई हेमिल्टन की बारिश

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे पर भी बारिश का साया पड़ गया है और बारिश अब और भी तेज हो गई। कवर अभी भी ढंके गए हैं, खिलाड़ी इंतजार कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…
08:14 AM (IST) Nov 27

बारिश के रुकने का हो रहा इंतजार

न्यूजीलैंड के हेमिल्टन में बारिश की वजह से मैच रुका हुआ है और दोनों टीमों के खिलाड़ी बारिश रूकने का इंतजार कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…
07:32 AM (IST) Nov 27

बारिश की वजह से रोका गया खेल

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में बारिश की वजह से कुछ देर के लिए खेल रोक दिया गया है। भारत ने 4.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 22 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 19 रन और शिखर धवन 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Scroll to load tweet…
07:13 AM (IST) Nov 27

शिखर धवन-शुभमन गिल कर रहे ओपनिंग

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और कप्तान शिखर धवन के साथ शुभमन गिल ओपनिंग कर रहे हैं। 

07:10 AM (IST) Nov 27

दीपक हुडा-दीपक चाहर टीम में

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में दो बदलाव किए हैं। ऑलराउंडर दीपक हुडा के अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है।

Scroll to load tweet…