भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया है और टीम इंडिया ने यह सीरीज 1-0 से जीत ली है।
India vs New Zealand Updates. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच नेपियर में खेला गया लेकिन बारिश की वजह से मैच टाई हो गया। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बॉलिंग की और न्यूजीलैंड की टीम को 19.4 ओवर्स में 160 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और पहले 3 ओवर में ही 3 विकेट गिर गए। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने बेहतर खेल दिखाया और 5 ओवर में भारत का स्कोर 50 रन तक पहुंचा दिया। सूर्यकुमार यादव भी तीसरे मैच में नहीं चल पाए और ऑउट हो गए। 9वें ओवर में जब बारिश आई तो भारत का स्कोर 75 रन पर 4 विकेट था। डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार यह मैच बारिश की वजह से आगे नहीं बढ़ पाया और टाई हो गया। टीम इंडिया ने यह सीरीज 1-0 से जीत ली है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया है और टीम इंडिया ने यह सीरीज 1-0 से जीत ली है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी तीसरे टी20 मुकाबले में बारिश ने फिर से खलल डाल दी है। 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 75 रन है।
टीम इंडिया का चौथा विकेट भी गिर गया है और सूर्यकुमार यादव ईश सोढ़ी की गेंद पर कैच ऑउट हो गए हैं।
भारतीय टीम के 3 ओवर में ही 3 विकेट गिर गए जिसके बाद टीम दबाव में आ गई। इसके बाद क्रीज पर पहुंचे हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ अटैक करके टीम को दबाव से बाहर निकाला। पहले 5 ओवर में टीम इंडिया ने 50 रन बना लिए हैं।
टीम इंडिया का दूसरा विकेट भी गिर गया है क्योंकि रिषभ पंत सिर्फ 11 रन बनाकर ऑउट हो चुके हैं।
टीम इंडिया के ओपनर ईशान किशन 10 रन बनाकर ऑउट हो चुके हैं। सूर्यकुमार यादव क्रीज पर पहुंचे हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 19.4 ओवर में 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 4-4 विकेट लिए। 1 विकेट रन ऑउट हुआ जबकि हर्षल पटेल ने 20वें ओवर में टिम साउदी को क्लीन बोल्ड करके न्यूजीलैंड की पारी खत्म कर दी। एक समय न्यूजीलैंड की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन आखिरी 7 विकेट सिर्फ 14 रनों पर गिर गए।
19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए। वहीं सिराज के डायरेक्ट थ्रो पर तीसरा विकेट भी गिरा। न्यूजीलैंड ने 149 रन पर लगातार 4 विकेट खो दिए हैं। 19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 9 विकेट पर 155 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 4-4 विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड का स्कोर 19वें ओवर में 149 रन है।
मोहम्मद सिराज ने जेम्स नीशम को रिषभ पंत के हाथों कैच ऑउट करा दिया है। न्यूजीलैंड 17.1 ओवर में 147 रन पर पर 5 विकेट खो दिए हैं।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ग्लेन फिलिप्स का विकेट ले लिया है। भुवनेश्वर कुमार ने शानदार कैच पकड़कर ग्लेन की पारी खत्म की।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 31 गेंद पर 50 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड की टीम ने 15 ओवर के बाद 129 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉनवे ने हाफ सेंचुरी ठोंक दी है और ग्लेन फिलिप्स भी 47 रन बना चुके हैं। दोनों की बैटिंग के दम पर न्यूजीलैंड ने 14 ओवर में 120 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं। विकेटकीपर कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच में मोहम्मद सिराज ने दूसरा विकेट हासिल कर लिया है।
टीम इंडिया टॉस हारने के बाद गेंदबाजी कर रही है और अर्शदीप सिंह ने पहला विकेट चटका दिया है। न्यूजीलैंड ने 5 ओवर की समाप्ति पर 44 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम में वाशिंगटन सुंदर की जगह हर्षल पटेल को मौका दिया गया है। यह है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच में भी बारिश हो रही है और इसी वजह से टॉस में देरी हो रही है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच कुछ ही देर बाद नेपियर में खेला जाएगा।