सार
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में 203 रन से हरा दिया। दूसरी पारी में 395 रन का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की सिर्फ 191 रन बना सकी।
विशाखापट्टनम. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में 203 रन से हरा दिया। दूसरी पारी में 395 रन का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की सिर्फ 191 रन बना सकी। भारत की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने चार विकेट लिए।
भारत ने मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक और रोहित शर्मा के 176 रन की मदद से पहली पारी में 502 रन बनाए थे। जवाब में अफ्रीका ने पहली पारी में 431 रन बनाए। अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर और क्वांटम डिकॉक ने शतकीय पारी खेली। भारत की ओर से अश्विन सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने पहली पारी में 7 विकेट लिए।
भारत ने दिया था 395 का लक्ष्य
पहली पारी के 72 रन की बढ़त के साथ भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 323 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। दूसरी पारी में 395 रन के जवाब में उतरी अफ्रीका की टीम सिर्फ 191 रन बना सकी।
मैच में रोहित शर्मा ने बनाए सर्वाधिक रन
रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में शतक (176 और 127) रन की बदौलत 303 रन बनाए। इसी के साथ वे बतौर ओपनर अपने पहले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।