सार

देश के जाने माने दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भाेगले के साथ लाइव के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि हर कोई अचंभित रह गया। उन्होंने खुद ट्वीट कर बताई क्या रही उस घटना की वजह। 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कब कौन सा प्रकरण वायरल हो जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। गुरुवार को ट्विटर पर देश के जाने माने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षो भोगले (Harsha Bhogle) ट्रेंड में आ गए। एक इंटरव्यू के दौरान ऑन कैमरा उनके साथ ऐसा कुछ हुआ कि वह ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए। हालांकि, ऑन कैमरा इंटरव्यू के दौरान कुछ क्षण के लिए हर्षा जब गायब हुए तो एंकर से लेकर व्यूअर तक घबरा गए। 

दरअसल, हुआ यह कि हर्षा एक लाइव इंटरव्यू दे रहे थे। ऑन कैमरा इंटरव्यू के दौरान अचानक से वह कैमरे की फ्रेम से बाहर हो गए और उसी क्षण उनकी जोर से किसी को डांटने या चिल्लाने की बात सुनी गई। कुछ अन्य लोगों की भी तेज आवाजें आ रही थीं लेकिन स्क्रीन पर कोई नहीं दिखा। ऐसे में इंटरव्यू लेने वाला एंकर भी चिंतित हो गया। उसने हर्षा से कई बार ठीक होने की बात पूछी। लेकिन इस सवाल पर हर्षा का कोई जवाब नहीं आया। कुछ देर तक सब परेशान दिखे लेकिन कुछ ही क्षण में इंटरव्यू कर रहे शख्स ने कहा कि हमें घबराने की जरूरत नहीं है।

 

हर्षा का क्लिप हुआ वायरल

भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ हुई इस घटना का पूरा वीडियो क्लिक सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा। कुछ ही देर में यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया। हर कोई जानने को आतुर दिखा कि आखिर क्या हुआ है। लगातार सोशल ट्रेंड में हर्षा भोगले आगे जाने लगे। 

खुद ट्वीट कर दी सबकुछ ठीक होने की जानकारी

हालांकि, बाद में हर्षा भोगले ने खुद ट्वीट सबकुछ ठीक होने की बात कही है। उन्होंने लिखा, ''मैं ठीक हूं. आप सबको चिंतित करने के लिए माफी चाहता हूं. आप सभी को प्यार और चिंता दिखाने के लिए शुक्रिया. ये तो इतना वायरल हो गया जितना मैंने सोचा नहीं था. ये भी सीखने वाली बात है. इसका मकसद कुछ और था. सॉरी.''