सार

12-13 फरवरी को बेंगलुरु में हुई आईपीएल की मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। अय्यर आईपीएल 2022 में केकेआर का नेतृत्व करेंगे। इससे पूर्व दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का नेतृत्व किया था। आईपीएल 2022 में केकेआर अपने सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से 26 मार्च को भिड़ेगी। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है। लीग को लेकर सभी टीमें कमर कस चुकी हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के नवनियुक्त कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा, "मैं आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में टीम की ओर से किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं।" 

श्रेयस अय्यर ने कहा, "आप मूल रूप से खुद को किसी नंबर पर बांधकर नहीं रख सकते हैं। एक खिलाड़ी के रूप में जिम्मेदारियां बदलती रहती हैं। मैच और परिस्थिति के अनुसार कई बार भूमिकाएं बदल सकती हैं। आप मूल रूप से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में किसी एक स्थान के लिए किसी एक निश्चित खिलाड़ी पर भरोसा नहीं कर सकते।" 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 साल बाद फिर से लौटेगा एशिया का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट

किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार 

अय्यर ने आगे कहा, "टीम में सभी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होती है। वहां जाकर मैच जीतना ही सभी का लक्ष्य होता है। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि नंबर 3 मेरी बल्लेबाजी की सही जगह है, क्योंकि मुझे वहां बल्लेबाजी करना पसंद है। मैं बहुत लंबे समय से उस स्थान पर बल्लेबाजी कर रहा हूं। हालांकि मैं बहुत लचीला रहा हूं, जहां भी टीम मुझे बल्लेबाजी कराना चाहती है, मैं उस पर बहुत सहज हूं।" 

आक्रामकता के साथ आगे बढ़ेगी केकेआर 

श्रेयस अय्यर ने आगे कहा, "केकेआर की टीम हमेशा आक्रामक रही है। केकेआर एक टीम के रूप में निडरता से खेलती है। पहली गेंद से ही टीम आक्रामक खेलना पसंद करती है और विरोधियों को बैकफुट पर धकेलना पसंद करती है। हम इसी मानसिकता के साथ आगामी सीजन में भी आगे बढ़ेंगे। जब भी मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं तो मैं उसी मानसिकता से गुजरता हूं। जब मैं कप्तान के रूप में नेतृत्व करना चाहता हूं, तो मैं अपने खिलाड़ियों से भी इस तरह की आक्रामकता चाहता हूं।" 

यह भी पढ़ें: अगले 1 साल तक और इस अहम पद पर बने रहेंगे बीसीसीआई सचिव जय शाह

पहले मैच में सीएसके से भिड़ेगी केकेआर 

12-13 फरवरी को बेंगलुरु में हुई आईपीएल की मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। अय्यर आईपीएल 2022 में केकेआर का नेतृत्व करेंगे। इससे पूर्व दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का नेतृत्व किया था। आईपीएल 2022 में केकेआर अपने सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से 26 मार्च को भिड़ेगी। 

यह भी पढ़ें: 

महेंद्र सिंह धोनी के साथ विवाद पर ये बोले गौतम गंभीर, दोनों के रिश्ते को लेकर दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की लड़की से रचाई शादी, देखें वायरल तस्वीरें

Womens World Cup 2022: भारत के खिलाफ अंतिम ओवर में जीता ऑस्ट्रेलिया, ये रही हार की बड़ी वजह