सार
GT vs RCB: शनिवार को डबल हैडर मुकाबले के पहले मैच में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने थे। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2022 के 43वें मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया। आरसीबी के कैप्टन फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने गुजरात को 171 रन का टारगेट दिया। गुजरात की टीम ने 19.3 ओवर में टारगेट पूरा कर लिया।
जीत के हीरो राहुल तेवतिया और डेविड मिलर बने। तेवतिया ने 43 और मिलर ने 39 रन बनाए। मैच जीतने के साथ ही गुजरात ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। गुजरात ने 9 मैच खेले हैं, जिसमें से केवल एक में हार हुई है। 16 प्वाइंट्स के साथ जीटी प्वाइंट टेबल पर पहले नंबर पर है।
बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 53 बॉल खेलकर 58 रन बनाए। रजत पाटिदार ने 52 और ग्लेन मैक्सवेल ने 33 रन बनाए। शाहबाज अहमद ने दो और वानिंदु हसरंगा डी सिल्वा ने दो विकेट लिए। गुजरात की ओर से रिद्धिमान साहा ने 29, शुभमन गिल ने 31, साई सुदर्शन ने 20, हार्दिक पांड्या ने 3, डेविड मिलर ने 39 और राहुल तेवतिया ने 43 रन बनाए। राशिद खान ने 1, प्रदीप सांगवान ने 2, अल्जारी जोसेफ ने 1, लॉकी फर्ग्यूसन ने 1 और मोहम्मद शामी ने एक विकेट लिया।
IPL 2022 में दोनों टीमों की परफॉर्मेंस
शनिवार को होने वाले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 9वां और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10वां मैच खेला। आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस 9 मैचों में से 8 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर है। जबकि आरसीबी 10 में 5 मैच जीतकर 5वें नंबर है। आरसीबी का बैटिंग ऑर्डर पिछले 2 मैचों से कमजोर नजर आ रहा है। टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 68 और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 115 रन ही बना पाई थी और दोनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं, गुजरात टाइटंस ने अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर 196 रनों का पीछा किया था और राहुल तेवतिया (40*) और राशिद खान (31*) की धुआंधार पारी के चलते मैच अपने नाम किया था।
GT के प्लेइंग 11
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (W/C), हार्दिक पांड्या (C), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी
RCB के प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (C), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (W/C), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
इसे भी पढ़ें- सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर को है इस इंसान की तलाश, टैलेंट दिखाओ और पाओ उनके साथ काम करने का मौका
कौन है CSK की यह फैन गर्ल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें, अपनी अदाओं से मैच में लगाए चार चांद
शर्मा जी को इस अंदाज में वाइफ रितिका ने किया बर्थडे विश, देखें रोहित शर्मा की अनसीन फोटोज