सार
Indian Premier League 2022: ओडिशा के युवा खिलाड़ी सुभ्रांशु सेनापति (Subhranshu Senapati) इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपना जौहर दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: घरेलू क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन से चारों ओर चमक बिखेरने वाले सुभ्रांशु सेनापति (Subhranshu Senapati) इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में अपना जौहर दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सेनापति, भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल पूर्व कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को अपना आदर्श मानते हैं।
धोनी से अपनी पहली मुलाकात के वक्त सेनापति ऐसे खो गए कि उन्हें कुछ याद ही नहीं रहा कि अपने फेवरेट क्रिकेटर से क्या कहना है। शुभ्रांशु सेनापति की खुशी का तब ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा। धोनी के अंडर खेलने और उनके साथ रहने की खुशी ने उन्हें रोमांच से भर दिया। सेनापति ने धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात के पल को कुछ इस तरह साझा किया।
यह भी पढ़ें: IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का रिपोर्ट कार्ड, कितने % मैचों दिलाई CSK को जीत और पहुंचाया फाइनल में
सुभ्रांशु ने धोनी को लेकर कहा, "उन्होंने मुझे क्रिकेट में अपने निजी अनुभवों से जीवन के बहुत सारे सबक दिए हैं। उनके सामने बैठना और उनसे सीखना अविश्वसनीय अनुभव था। जिसे शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं है। वह अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं और मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मैं हर दिन उनसे सीख रहा हूं।"
मुंह से शब्द नहीं निकले
धोनी से अपनी पहली मुलाकात को लेकर सेनापति ने कहा, "मैं क्वारंटीन काल पूरा करने के बाद अभ्यास के पहले दिन महेंद्र सिंह धोनी से पहली बार मिला। मैंने टीम बस में चढ़ते समय सभी खिलाड़ियों को अपना परिचय दिया। माही भाई सबसे आखिरी थे। मैंने बहुत सारी तैयारी की थी उनसे क्या बातें करूंगा, लेकिन जब वह मेरे सामने आए तो मेरे मुंह से शब्द नहीं निकले।"
यह भी पढ़ें: IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी ने इस खिलाड़ी को सौंपी CSK की कमान, सच साबित हुई सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी
महान फुटबॉलर भी हैं धोनी
युवा खिलाड़ी ने आगे कहा, "अभ्यास के दौरान उनके साथ मेरी बातचीत भी बढ़ती गई। वह एक महान फुटबॉलर भी हैं। नेट सत्र के दौरान, मैं देख सकता था कि वह हर दिन मुझे देख रहे होते थे।"
सुभ्रांशु सेनापति घरेलू क्रिकेट में मचाई धूम
युवा खिलाड़ी सुभ्रांशु सेनापति उन युवा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन पर फैंस के साथ ही टीम मैनेजमेंट की भी नजर होगी। इस खिलाड़ी का जन्म 30 दिसंबर, 1996 को ओडिशा के कियोनझार में हुआ था। आईपीएल 2022 के लिए फरवीर में हुई मेगा नीलामी में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा था। एक उभरते हुए खिलाड़ी के लिए ये किसी सपने के सच होने जैसा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2022: CSK के लिए राहत की खबर, तमाम परेशानियों से जूझते हुए टीम के साथ जुड़ेगा ये धाकड़ ऑलराउंडर
सुभ्रांशु सेनापति का क्रिकेट करियर-
प्रथम श्रेणी-
मैच- 37
रन- 1,934
शतक- 5 शतक
अर्धशतक- 7
लिस्ट 'ए' क्रिकेट-
मैच- 32
रन- 988
शतक- 2
अर्धशतक- 5
टी20 क्रिकेट-
मैच- 26
रन- 637
शतक- 0
अर्धशतक- 3
यह भी पढ़ें:
IPL 2022: KKR के लिए बड़ा झटका, शुरुआती 5 मैचों में नहीं खेलेंगे ये दो दिग्गज प्लेयर
IPL 2022: आईपीएल फैंस के लिए बड़ी खबर, इतने प्रतिशत लोग स्टेडियम में बैठकर देख सकेंगे मैच