सार
साउथ एशियन महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में मालदीव की टीम की लगातार कराब प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाती जा रही है। पिछले 2 मैचों में यह टीम दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाई है। पहले बांग्लादेश के खिलाफ यह टीम सिर्फ 6 रनों पर सिमट गई थी और फिर नेपाल के खिलाफ पूरी टीम 8 रनों पर ऑल आउट हो गई।
नई दिल्ली. साउथ एशियन महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में मालदीव की टीम की लगातार कराब प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाती जा रही है। पिछले 2 मैचों में यह टीम दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाई है। पहले बांग्लादेश के खिलाफ यह टीम सिर्फ 6 रनों पर सिमट गई थी और फिर नेपाल के खिलाफ पूरी टीम 8 रनों पर ऑल आउट हो गई। पिछले 2 मैचों में मालदीव के 7 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। लगातार शर्मनाक प्रदर्शन के चलते मालदीव की टीम को खासी आलोचना झेलनी पड़ रही है। बांग्लादेश के खिलाफ मालदीव के गेंदबाजों ने भी 20 ओवरों में 255 रन लुटा दिए थे। बांग्लादेश के इस स्कोर के जवाब में मालदीव सिर्फ 6 रनों पर सिमट गई थी।
11.3 ओवर तक की बैटिंग, बनाया सिर्फ 1 रन
नेपाल के खिलाफ मालदीव की टीम का स्कोर 8 रन रहा। इसके लिए मालदीव के बल्लेबाजों ने 11.3 ओवरों तक बल्लेबाजी की, पर टीम के 10 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। टीम की ओपनिंग बल्लेबाज अमिया एशाथ ने सिर्फ 1 रन बनाया, जबकि 7 रन एक्स्ट्रा के रूप में मिले। नेपाल के लिए अंजली चांद ने 4 ओवरों में 1 रन देकर 4 विकेट झटके। बेलबासी और मगर को भी 2-2 विकेट मिले। इनके अलावा खतिवाड़ा और करुणा को भी 1-1 विकेट मिले।
256 रनों का था लक्ष्य, बनाए सिर्फ 6 रन
बांग्लादेश के खिलाफ मालदीव के गेंदबाजों ने पहले 20 ओवरों में 255 रन खर्च कर दिए। बांग्लादेश के लिए 2 बल्लेबाजों ने शतक लगाए। निगर सुल्ताना ने 65 गेंदों में 113 रन बनाए और फरगना हक ने 53 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली। 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मालदीव की टीम सिर्फ 6 रनों पर सिमट गई। टीम के 3 बल्लेबाज ही खाता खोल पाए और तीनों ने मिलकर कुल 4 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए रितू मोनी और सलमा खातून ने 3-3 विकेट झटके। बांग्लादेश की टीम ने यह मैच 249 रनों से जीता। अंतर्राष्ट्रीय T-20 क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत है।