सार

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर ने घोषणा की है कि वह मौजूदा घरेलू सत्र के अंत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। वह अपने करियर का आखिरी मैच 4 अप्रैल को हैमिल्‍टन में खेलेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket) के अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर (Ross Taylor) ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वह मौजूदा घरेलू सत्र के अंत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। बता दें कि न्यूजीलैंड को समर होम में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच और ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। टेलर इस सीरीज में कीवी टीम का हिस्सा होंगे। वह अपने करियर का आखिरी मैच 4 अप्रैल को हैमिल्‍टन में खेलेंगे। इसके बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 37 वर्षीय इस खिलाड़ी के पास 110 टेस्ट कैप हैं और वह टेस्ट और एकदिवसीय दोनों में न्यूजीलैंड के प्रमुख रन-स्कोरर रहे हैं।

गुरुवार को ट्वीट कर उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा की और लिखा कि 'आज मैं इस होम समर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा। 17 साल के मेरे करियर में इतना सहयोग देने के लिए आप सब का शुक्रिया। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है।' 

ऐसा रहा क्रिकेट करियर
रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए मार्च 2006 में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। 17 साल के क्रिकेट करियर में उन्होंने 110 टेस्ट मैच में 7584 रन, 233 वनडे में 9581 और 102 टी 20 इंटरनेशनल में 1909 रन बनाए हैं। इसके अलावा 55 आईपीएल मैचों में उनके नाम 1017 रन है। उनके नाम क्रिकेट में 40 शतक है। इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ उन्होंने विनिंग चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

ये भी पढ़ें- Surinder Amarnath Birthday: अपने ही पिता के खिलाफ 15 साल में क्रिकेट खेलने उतरा ये खिलाड़ी और ठोक दिए 86 रन

Round UP 2021: विराट के लिए खराब रहा ये साल, बल्ले से नहीं निकला एक भी शतक,जानें- हर फॉर्मेट में बनाए कितने रन