सार

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पहली बार अपनी मंगेतर अंशा अफरीदी के बारे में बात की। आइए आपको बताते हैं, कि उन्होंने मशहूर क्रिकेटर शाहीद अफरीदी की बेटी के बारे में क्या कहा...

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की सबसे बड़ी बेटी अंशा अफरीदी (Ansha Afridi) की सगाई की खबरें पिछले साल पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) से वायरल हुई थी। अब कहा जा रहा है कि जल्द ही दोनों निकाह भी करने वाले हैं। इस बीच हाल ही में  शाहीन शाह अफरीदी ने पहली बार अपनी मंगेतर अंशा अफरीदी के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बात की। आइए आपको भी बताते हैं, अफरीदी के दामाद ने अपनी होने वाली बेगम के बारे में क्या कहा...

अल्हम्दुलिल्लाह मेरी इच्छा पूरी हुई
पाकिस्तानी न्यूज जियो के शो के दौरान 21 वर्षीय शाहीन शाह अफरीदी ने खुलासा किया कि वह काफी समय से अफरीदी की बेटी अंशा से शादी करना चाहता था। उन्होंने कहा कि "यह मेरी इच्छा थी और अल्हम्दुलिल्लाह अब यह पूरी हो गई है। मैं उससे (अंशा अफरीदी) मिला और जल्द ही उससे मिलूंगा।" शरमाते हुए शाहीन ने इंटरव्यू के दौरान एंकर सोहेल वारैच से कहा।

'मैंने अपना दिल ढूंढ लिया'- शाहीन
जब शाहीन से पूछा गया कि क्या अंशा को उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग से जलन होती है, तो अफरीदी ने हंसते हुए कहा कि "मुझे यकीन नहीं है, शायद वह ऐसा कुछ महसूस करती है।"  इतना ही नहीं शो के होस्ट ने शाहीन से कम उम्र में सगाई करके बहुत सारी महिला फैंस का दिल तोड़ने के बारे में पूछा तो को इस पर शाहीन ने कहा, "मैंने अपना दिल ढूंढ लिया और यही मेरे लिए काफी है।"

पिछले साल आई थी सगाई की खबर
बता दें कि मार्च 2021 में शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर बताया था कि शाहीन के परिवार उनकी बड़ी बेटी का हाथ मांगा है। दोनों परिवार संपर्क में हैं, जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं, अगर अल्लाह की इच्छा है, तो यह जोड़ी भी बन जाएगी। शाहीन के अबतक के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो, उन्होंने पाकिस्तान के लिए 25 टेस्ट, 32 वनडे और 40 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें टेस्ट में उन्होंने 95, वनडे में 62 और टी20 में 47 विकेट अपने नाम किए है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक पंड्या ही नहीं धोनी-कोहली समेत यह खिलाड़ी भी बीच मैदान पर दे चुके हैं मां-बहन की गाली

IND vs ENG, 1st ODI: टेस्ट और टी20 के बाद अब होगा वनडे का दंगल, भारत या इंग्लैंड किसका होगा मंगल