सार
टी20 विश्वकप में इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के मैच की पहली पारी समाप्त हो गई है। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए हैं और इंग्लिश टीम के सामने 142 रनों का टार्गेट है। इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है।
England vs Sri Lanka. टी20 विश्वकप में इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के मैच की पहली पारी समाप्त हो गई है। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए हैं और इंग्लिश टीम के सामने 142 रनों का टार्गेट है। इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने शुरू में तो शानदार फुटवर्क दिखाया और कुछ गजब के शॉट खेले लेकिन मेंडिस के ऑउट होने के बाद के छोर से विकेटों का पतन जारी रहा। यही कारण था कि एक समय 170-175 रन बनाती दिख रही श्रीलंकाई टीम महज 141 रन ही बना सकी।
ऐसी रही श्रीलंका की बैटिंग
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के मैच में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम ने शानदार शुरूआत की लेकिन बाद के बल्लेबाज इस शुरूआत को भुना नहीं पाए। ओपनर पथुम निसांका ने 45 गेंद पर 5 छक्के और 2 चौके के दम पर 67 रनों की पारी खेली। कुशल मेंडिस ने 14 गेंद पर 18 रन बनाए। धनंजय डिसिल्वा ने 11 गेंद पर 9 रन बनाए। चरिथ असलंका ने 9 गेंद पर 8 रनों की पारी खेली। भानुका राजपक्षे ने 22 गेंद पर 22 रन बनाए। कप्तान डसून शनाका ने 8 गेंद पर 3 रनों की पारी खेली। इस तरह से श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए।
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज 3 गेंद पर 1 विकेट खोकर 24 रन बनाए। क्रिस वोक्स ने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया। सैम कुरेन ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। आदिल रशीद ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया। लिविंगस्टोन ने 2 ओवर में 16 रन दिए जबकि मोईन अली को 1 ओवर गेंदबाजी का मौका मिला और उन्होंने 5 रन खर्च किए। मार्क वुड ने 3 ओवर में 26 रन दिए।
यह भी पढ़ें