सार

टी20 विश्वकप में भारत से नजदीकी मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान में और पाक मीडिया में जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। वहीं सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस का गुस्सा भी खिलाड़ियों पर फूटा है। यूजर्स ने यहां तक लिखा है कि टीम का चयन ही गलत हुआ है जिसकी वजह से हार मिली।
 

Team India Wins Over Pakistan. टी20 विश्वकप में पाकिस्तान की टीम नजदीकी और रोमांचक मुकाबला हार गई है। इसके बाद पाकिस्तान में बवाब मचा हुआ है। लोग अलग-अलग तरीके से इस हार के लिए कभी क्रिकेट बोर्ड तो कभी खिलाड़ियों को दोषी ठहरा रहे हैं। यह कुछ ऐसा ही जैसे भारतीय टीम पाकिस्तान से हारती है तो टीम इंडिया के फैंस रियेक्ट करते हैं। हालांकि पाकिस्तानी मीडिया की बात करें तो मीडिया के एक धड़े ने पाकिस्तान के चयनकर्ताओं पर प्वाइंट के साथ अंगुली उठाई है और सवाल किए हैं। वहीं कुछ मीडिया हाउसेस ने फाइनल ओवर में अंपायर की भूमिका को कटघरे में खड़ा किया है।

क्या कहता है पाकिस्तानी मीडिया
पाकिस्तान का अंग्रेजी अखबार द डॉन लिखता है कि विराट कोहली ने पाकिस्तानी टीम के सेलेक्शन की पोल खोल दी है। इस हेडिंग के साथ अखबार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और विश्वकप के लिए चुनी गई टीम को लेकर कई सवाल पूछे हैं। हालांकि डॉन लिखता है कि विराट कोहली ने वैसी ही पारी खेली जिस स्तर के वे बल्लेबाज हैं। डॉन लिखता है कि विराट कोहली ने मानों अपनी यह खास पारी पाकिस्तान के लिए ही बचाकर रखी थी। अखबार लिखता है कि लास्ट ओवर में नो बॉल पर छक्का पड़ना सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा। अखबार इसी चयन पर सवालिया लहजे में लिखता है कि सईद अजमल के बाद डेथ ओवर्स में बॉलिंग करने का स्तरीय गेंदबाज पाकिस्तान के पास नहीं है। अखबार आगे लिखता है कि पाकिस्तान ने तीन तेज गेंदबाज व तीन स्पिनर का चयन किया है जबकि मैच में चौथे तेज गेंदबाज की कमी खली।

पाकिस्तान के नेताओं ने बढ़ाया मोराल
भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के द न्यूज अखबार ने लिखा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सहित अन्य नेताओं ने पाकिस्तानी टीम का मनोबल बढ़ाने वाले बयान दिए हैं। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के रमीज राजा ने भी पाकिस्तान टीम की हार पर टीम का सपोर्ट किया है। अखबार ने पाकिस्तान की कई नामचीन हस्तियों के टीम सपोर्ट को लेकर लीड स्टोरी की है। वहीं बाबर आजम के उस बयान को भी तवज्जो दी गई है जिसमें उन्होंने कहा कि हम भारत से हार के बाद फिर से वापसी करेंगे और विश्वकप में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। न्यूज ने विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा की तस्वीर के साथ वह खबर भी दी जिसमें अनुष्का ने विराट की पारी के बाद इंस्टाग्राम पर उनके लिए शानदार बातें लिखी हैं।

सोशल मीडिया पर ज्यादा बवाल
पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस दो खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं। एक तो वे जो कह रहे हैं कि पाकिस्तान की टीम के खिलाफ भारत ने अच्छा खेल दिखाया और जीत दर्ज की। वहीं दूसरे यूजर्स वे हैं जो पाकिस्तान की हार पर आईसीसी और अंपायरिंग को दोषी मान रहे रहें। एक यूजर ने लिखा है कि दोनों अंपायर को तुरंत बैन कर देना चाहिए आईसीसी को इसकी जांच करानी चाहिए। दरअसल इनका गुस्सा उस नो बॉल को लेकर है जिस पर विराट ने छक्का मारकर 7 रन बटोरे। इसके बाद फ्री हिट पर बोल्ड होने के बाद भी 3 रन दौड़कर ले लिए।

भारत-पाकिस्तान मैच समरी
टी20 विश्वकप के सुपर-12 मैच में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच रोमांच की चरम सीमा तक पहुंचा। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए। वहीं भारत के विराट कोहली नाबाद 82 रन और हार्दिक पंड्या की 40 रनों की पारी के दम पर भारत ने यह मैच अंतिम गेंद पर जीत लिया।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान पर जीत के बाद की 10 यादगार तस्वीरें...जिन्हें आप कभी भुला न पाओगे