पाकिस्तान पर जीत के बाद की 10 यादगार तस्वीरें...जिन्हें आप कभी भुला न पाओगे
Virat Kohli Special Moments. टी20 विश्वकप के सुपर-12 राउंड के मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तान के 160 रनों का पीछा करते हुए नाबाद 82 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसके दम पर भारत ने पाकिस्तान पर सांसें रोक देने वाले मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल की है। जीत के शिल्पी रहे विराट कोहली ने पहले हार्दिक पंड्या के साथ संकट के समय 100 रनों की साझेदारी की। इसके बाद सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे फिर चाहे सामने शाहीन शाह अफरीदी रहे हों या फिर हारिस रउफ सभी की गेंदों पर विराट ने अलग-अलग अंदाज में चौके-छक्के जड़े। मेलबर्न स्टेडियम में मौजूद करीब 1 लाख दर्शक इस पारी के साक्षी बने। आप भी देखें जश्न की वह यादगार तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
जीत के बाद टीम इंडिया का जश्न
पाकिस्तान पर 4 विकेट से जीत और विराट कोहली की लाजवाब पारी के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल देखने लायक रहा। इस फोटो में विराट के साथ हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक हैं, जो हीरो को गले लगाकर बधाईयां दे रहे हैं।
पाकिस्तानी प्लेयर रह गए हक्का-बक्का
भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 18वें ओवर तक पाकिस्तान की पकड़ में था लेकिन अचानक जीत उनके हाथ से रेत की तरह फिसल गई। इसके बाद पाकिस्तान के प्लेयर्स का चेहरा उतर गया। हालांकि हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के प्लेयर्स के साथ बात करते हैं।
रोहित शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं
पाकिस्तान पर रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा को देखकर लगा मानों वह बच्चे की तरह खिलखिलाकर हंस रहे हों। रोहित ने विराट को कंधे पर उठा लिया और अपनी खुशी का इजहार किया।
विराट ने दर्शकों का किया अभिवादन
पाकिस्तान पर भारत की रोमांचक जीत के हीरो रहे विराट कोहली ने मैच के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का भी अभिवादन किया। विराट ने कहा कि फैंस का सपोर्ट हमेशा उनके साथ रहा है।
दर्शकों की रही बल्ले-बल्ले
मेलबर्न स्टेडियम में मैच देखने पहुंच दर्शकों के लिए यह पैसा वसूल मैच रहा क्योंकि पूरी पारी के दौरान कई बार ऐसे मोमेंट्स आए जब लगा कि मैच पाकिस्तान जीत जाएगा लेकिन पाकिस्तान व जीत के बीच विराट डटकर खड़े हो गए।
रवि शास्त्री की खुशी भी नहीं छिपी
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी इस जीत के बाद गदगद दिखे। विराट के साथ बातचीत के दौरान भी रवि शास्त्री की खुशी छलक रही थी। रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान भी विराट की पारी के लिए तारीफों के पुल बांध दिए थे।
मल्टीप्लेक्स में मना जश्न
टी20 विश्वकप में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न सिर्फ स्टेडियम में ही नहीं देश के कोने-कोने में मनाया गया। कई शहरों में यह मैच मल्टीप्लेक्स पर देखने की व्यवस्था की गई थी।
1 लाख दर्शक बने मैच के साक्षी
आईसीसी टी20 विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए मेलबर्न में क्रिकेट प्रेमियों का हूजूम उमड़ा। आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि 92293 लोग स्टेडियम में मौजदू थे। वहीं बाहर की बिग स्क्रीन पर भी हजारों लोग मैच देख रहे थे।
युवाओं में दिखा गजब का जोश
टी20 विश्वकप में पिछली हार का बदला लेने के बाद देश के युवाओं ने टीम इंडिया की जीत की खुशी जमकर मनाई। यह तस्वीर रांची की है, जहां की खुशी देखते ही बन रही है। कई जगहों पर तो जबरदस्त आतिशबाजी भी हुई।
ढोल नगाड़े बजे डांस भी हुई
यह तस्वीर भोपाल की है। यह सिर्फ भोपाल ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने की तस्वीर कही जा सकती है क्योंकि विराट कोहली की लाजवाब पारी और पाकिस्तान पर जीत की वजह से क्रिकेटप्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।