भारत ने 5 रनों से जीता मैच
भारत बनाम बांग्लादेश के मैच में बांग्लादेश को अंतिम ओवर में 20 रनों की दरकार थी लेकिन बल्लेबाजों ने 1 छक्का और 1 चौका मारकर बांग्लादेश को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया। हालांकि अंतिम गेंद पर 7 रनों की जरूरत थी और बल्लेबाज लंबा शॉट नहीं खेल पाए और भारत ने यह मैच 5 रनों से जीत लिया है।
अर्शदीप ने 1 ओवर में लिए 2 विकेट
अर्शदीप सिंह ने बांग्लादेश के कप्तान को ऑउट कर दिया है और गेम में वापसी की है।
अर्शदीप ने लिया आतिफ का विकेट
बांग्लादेश को जीत के लिए 29 गेंद पर 52 रनों की दरकार है। अर्शदीप सिंह ने नये स्पेल की पहली गेंद पर आतिफ को सूर्या के हाथों कैच करा दिया है।
भारतीय टीम ने दो विकेट चटकाए
बारिश के बाद बांग्लादेश के दो विकेट गिरे हैं। केएल राहुल के थ्रो पर लिटन दास रन ऑउट हुए वहीं शमी की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने कैच पकड़ा।
9 ओवर में 85 रन का टार्गेट
भारत बनाम बांग्लादेश का मैच बारिश के बाद फिर शुरू हो गया है और अब यह मुकाबला 16 ओवर का होगा। बांग्लादेश 9 ओवर्स में 151 रन बनाने का टार्गेट मिला है।
लिटन दास ने 21 गेंद पर ठोंकी हाफ सेंचुरी
टी20 विश्वकप में भारत बनाम बांग्लादेश का मुकाबला बारिश की वजह से अभी तक रुका हुआ है लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास ने शानदार बैटिंग करके भारतीय खेमे में हड़कंप मचा दिया है। 21 गेंद पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी के बाद बांग्लादेश ने तेज शुरूआत की है। यदि यहीं पर मैच रूक जाता है तो बांग्लादेश मैच जीत सकती है।
भारत ने 6 विकेट पर बनाए 184 रन
टी20 विश्वकप में भारत बनाम बांग्लादेश का मुकाबले में भारत की पारी खत्म हो गई है। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से विराट कोहली और केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी जड़ी है।
18 ओवर में भारत के 157 रन बने
भारत बनाम बांग्लादेश का मुकाबला जारी है और टीम इंडिया ने 18 ओवर में 157 रन बना लिए हैं।
दिनेश कार्तिक रन ऑउट हुए
विराट कोहली की फिफ्टी के बाद दिनेश कार्तिक रन ऑउट हो गए हैं।
भारत के 16 ओवर में 140 रन बने
भारत बनाम बांग्लादेश के मुकाबले में टीम इंडिया के 4 विकेट गिर चुके हैं। भारत ने 16 ओवर में 140 रन बना लिए हैं।
30 रन पर सूर्यकुमार यादव ऑउट
भारत बनाम बांग्लादेश के मैच में सूर्यकुमार यादव 16 गेंद पर 30 रन बनाकर ऑउट हो चुके हैं।
टीम इंडिया के 100 रन बने
भारत बनाम बांग्लादेश के मैच में टीम इंडिया ने 12 ओवर्स में 100 रन बना लिए हैं।
50 रन बनाकर केएल राहुल ऑउट
टी20 विश्वकप में भारत बनाम बांग्लादेश मैच में केएल राहुल ने 32 गेंद पर 50 रन बनाए हैं। हालांकि शाकिब को फाइन लेग पर मारने के चक्कर में वे ऑउट हो गए हैं। 10वें ओवर में भारत ने 78 रन बना लिए हैं जबकि 2 विकेट गिरे हैं।
रोहित शर्मा 2 रन बनाकर ऑउट हुए
भारत बनाम बांग्लादेश की टीम के चल रहे मैच में रोहित शर्मा 2 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं।
रोहित शर्मा को मिला जीवनदान
टी20 विश्वकप में भारत बनाम बांग्लादेश का मुकाबला चल रहा है। केएल राहुल ने धीमी शुरूआत की है और रोहित शर्मा को एक जीवनदान भी मिल चुका है।
भारतीय टीम करेगी पहले बैटिंग
टी20 विश्वकप में भारत बनाम बांग्लादेश की टीम के बीच टॉस हो चुका है और बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का फैसला किया है। वहीं भारतीय टीम बैटिंग करेगी।